Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कट्रीना से हुआ सलमान की गर्लफ्रेंड का सामना, फिर हुआ कुछ चौंकाने वाला

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 01:35 PM (IST)

    'सुल्‍तान' की स्‍क्रीनिंग में कट्रीना कैफ भी पहुंची थीं, तभी सलमान खान की मौजूदा गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से उनका आमना-सामना हो गया.. और फिर दिखा चौंकाने वाला नजारा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान का कई हीरोइनों के साथ कथित तौर पर अफेयर रहा है। ऐसे में सोचिए तब क्या होता होगा, जब उनके साथ रिलेशनशिप में रहीं हीरोइनों का कभी आमना-सामना हो जाता होगा। चलिए, सोचने की भी जरूरत नहीं, आपको ताजा हाल बयां करतेे हैं सलमान की मौजूदा गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर (रोमानियन मॉडल-एक्ट्रेस) और पूर्व गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के लीक होने के बाद मेकर्स ने लिया यह बड़ा फैसला

    दरअसल, बुधवार रात मुंबई के यश राज स्टूूडियोज में आयोजित 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग में बहुत कुछ हुआ। 'SpotboyE.com' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग के लिए कट्रीना को भी इनवाइट किया गया था। उन्होंने दोस्त करण जौहर के साथ फर्स्ट स्क्रीनिंग अटेंड की, जबकि सेकेंड स्क्रीनिंग थोड़ी देर बाद शुरू हुई जिसमें सलमान ने लूलिया के साथ शिरकत की। इसलिए कट्रीना सेकेंड स्क्रीनिंग के खत्म होने तक इंतजार करती रहीं, ताकि वो सलमान को बता सकें कि उन्हें 'सुल्तान' कैसी लगी। वहीं, 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद सलमान ने शानदार पार्टी भी दी और वहीं कट्रीना और लूलिया आमने-सामने टकरा गईं।

    तस्वीरें : क्या आपने देखा सोनाली बेंद्रेे के बेटे को, है बेहद ही हैंडसम

    वैसे ऐसा-वैसा कुछ नहीं हुआ, जैसा कि आप सोच रहे होंगे। खबर है कि पार्टी में सलमान ने औपचारिक रूप से कट्रीना को लूलिया से मिलवाया। दोनों बेहद गर्मजोशी से एक दूसरे से मिलती नजर आईं और कुछ देर तक साथ में पार्टी एंज्वॉय करती भी दिखीं। आपको बता दें कि इस पार्टी में अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणदीप हुडा जैसे सितारे भी मौजूद थे। डेजी शाह और एली अवराम भी थीं और इनका नाम भी सलमान से जुड़ चुका है। वैसे लूलिया के साथ सलमान के साथ शादी करने की जोर-शोर से चर्चा है। मगर कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया जा चुका है कि सलमान का लूलिया से शादी करने का कोई इरादा नहीं है।

    परिणीति चोपड़ा के आए इतने बुरे दिन, उठाना पड़ा ये कदम!