Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती' के लीक होने के बाद लिया गया यह बड़ा फैसला, नौ गिरफ्तार

    रिलीज डेट से 17 दिन पहले लीक होने के कारण 'ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती' को खामियाजा भुगतना पड़ सकता था।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 07 Jul 2016 12:34 PM (IST)

    मुंबई। पहले सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई और अब खबर है कि इसकी रिलीज डेट 22 जुलाई की जगह 15 जुलाई कर दी गई है। यानि यह फिल्म अब अगले शुक्रवार को ही रिलीज हो जाएगी। वहीं 'एएनआई' के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के बाद इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉपीराइट एक्ट के तहत छह मामले दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : क्या आपने देखा सोनाली बेंद्रे के बेटे को, है बेहद ही हैंडसम

    रिलीज डेट से 17 दिन पहले लीक होने के कारण इस फिल्म को खामियाजा भुगतना पड़ सकता था। लगता है इसी डर के कारण मेकर्स ने इसे जल्द रिलीज करने का फैसला किया है। जानेमाने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर 15 जुलाई को 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के रिलीज होने की जानकारी दी है।

    परिणीति चोपड़ा के आए इतने बुरे दिन, उठाना पड़ा ये कदम!

    इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज से पहले लीक हो गई थी, मगर सेंसर बोर्ड के साथ विवाद के चलते इस फिल्म को उतना खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा। विवाद के कारण इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि लीक होने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही। वहीं यह खबर भी सामने आई है कि सिर्फ 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' ही नहीं, सलमान खान की 'सुल्तान' भी रिलीज से ठीक पहले लीक हो गई।

    Photos: क्या आप जानते है सलमान खान की फैमिली का यह राज