'बालिका वधू' का होने जा रहा अंत, इन सभी ने 'आनंदी' बनकर जीता दिल
दर्शकों के लिए 'बालिका वधू' को अलविदा कहना आसान नहीं होगा। पारिवारिक सीरियल और सामाजिक मुद्दे से जुड़े होने के चलते इसे हर घर में बड़ी चाव से देखा जाता रहा है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। आठ साल पहले बाल विवाह जैसे सामाजिक प्रथा के खिलाफ बुलंद आवाज उठाते हुए 'बालिका वधू' शुरु हुआ था, जो अब अपने अंत की ओर है। इस सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, तभी तो यह इतने सालों तक सफलतापूर्वक चलने में कामयाब रहा और इस बीच 'बालिका वधू' ने बाल विवाह ही नहीं, विधवा प्रथा, महिला भ्रूण हत्या और शिक्षा समेत कई सामाजिक मुद्दों को उठाया।
'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के लीक होने के बाद लिया गया यह बड़ा फैसला, नौ गिरफ्तार

यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले वाले सीरियलों में शुमार है और सबसे ज्यादा एपिसोड प्रसारित करने को लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी 'बालिका वधू' का नाम दर्ज हो गया है। बहरहाल, यह सीरियल अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और 31 जुलाई को इसके आखिरी एपिसोड का प्रसारण होगा।
जब कट्रीना से हुआ सलमान की गर्लफ्रेंड का सामना, फिर हुआ कुछ चौंकाने वाला

दर्शकों के लिए 'बालिका वधू' को अलविदा कहना आसान नहीं होगा। पारिवारिक सीरियल और सामाजिक मुद्दे से जुड़े होने के चलते इसे हर घर में बड़ी चाव से देखा जाता रहा है। इसके सारे किरदार भी उन्हें अपने घर के सदस्य जैसे लगने लगे होंगे। खास तौर से 'बालिका वधू' की आनंदी और जग्या तो सबके फेवरेट होंगे। हालांकि इस सीरियल के साथ एक ट्रेजडी रही कि समय के साथ-साथ इसकी लीड एक्ट्रेस और एक्टर बदलते रहें।
तस्वीरें : क्या आपने देखा सोनाली बेंद्रे के बेटे को, है बेहद ही हैंडसम

खास तौर से आनंदी के किरदार की बात करें तो इसे पहले अविका गौड़, फिर प्रत्यूषा बनर्जी और बाद में तोरल रसपुत्र ने निभाया। वहीं जग्या का किरदार निभाने वाले शंशाक व्यास और आनंदी के कलेक्टर पति बने सिद्धार्थ शुक्ला ने भी यह सीरियल छोड़ दिया। मौजूदा समय में लीड एक्ट्रेस का रोल माही विज और लीड एक्टर का रोल रसलान मुमताज निभा रहे हैं। 'बालिका वधू' के समापन से सारे कलाकार भी काफी दुखी हैं और इसमें कोई शक नहीं कि दर्शकों के लिए यह भावुक होने वाला पल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।