'सुल्तान' बनकर छा गए सलमान, फिल्म ने बना डाले ये सात रिकॉर्ड
इस बार भी ईद पर सलमान 'सुल्तान' बनकर आए और छा गए, मगर रिकॉर्ड बनाने के मामले में उनकी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।

नई दिल्ली। ईद के मौके पर रिलीज होने वालीं सलमान खान की फिल्में हर बार कुछ ना कुछ कमाल कर जाती हैं। बुधवार को रिलीज हुई 'सुल्तान' तो पहले ही दिन सात रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब रही।
ईद पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी पहली फिल्म
ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों में 'सुल्तान' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, यह पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही। जबकि पिछले साल ईद पर आई उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन 27.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं ईद के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी पीछे छूट गई है। यह अब तक 33.1 करोड़ रुपए की कमाई के साथ नंबर वन पर थी, मगर 'सुल्तान' ने आते ही बाजी मार ली।
इस साल की भी बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
'सुल्तान' 2016 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है। इस मामले में इस साल आई शाहरुख खान की 'फैन' काफी पीछे छूट गई है। 'सुल्तान' पहले दिन 'फैन' के मुकाबले करीब दोगुुना कमाई करने में कामयाब रही है। शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन 19.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
एडवांस बुकिंग के मामले में भी 'सुल्तान' ने मारी बाजी
सुल्तान' ने रिलीज से पहले यह बाजी मार ली थी। रिलीज होने के तीन दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई पता चला कि एडवांस बुकिंग से तो इसने पहले ही करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। अब इस मामले में 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में पीछे छूट गईं।
बुधवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म
अब बुधवार को रिलीज होने वाली सलमान की दो फिल्म हो गईं। एक 'सुल्तान' और दूसरी थी 'एक था टाइगर'। वैसे तो सामान्य तौर पर इस दिन कोई फिल्म रिलीज नहीं होती, मगर ईद के मौके पर रिलीज हुई ये दोनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं। हालांकि पहले दिन कमाई के मामले में 'सुल्तान' ने 'एक था टाइगर' से बाजी मार ली है, जो 32.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी।
स्पोर्ट्स फिल्मों में भी पहले दिन सबसे ज्यादा कर गई कमाई
अब तक स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों में भी 'सुल्तान' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही है। 'सुल्तान' ने इस मामले में 'चक दे इंडिया', 'भाग मिल्खा भाग' और 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों को बहुत ही आसानी से पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्में पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपए ही कमा पाई थीं।
सबसे अच्छा रिव्यू पानी वाली सलमान खान की बनी फिल्म
'सुल्तान' सिर्फ दर्शकों ही नहीं पसंद आ रही है, समीक्षकों की भी खूब सराहना मिली है। सलमान खान की किसी भी फिल्म को अब तक इतना अच्छा रिव्यू नहीं मिला है। वैसे उनकी 'किक', 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों को भी अच्छा रिव्यू मिला था। मगर 'सुल्तान' ऐसी फिल्मों में है, जिसे दर्शक और समीक्षक दोनों की सराहना मिली है।
पहले दिन 2016 की सबसे ज्यादा हाउसफुल रही फिल्म 'सुल्तान'
लोगों ने पहले से ही 'सुल्तान' की बुकिंग करा रखी थी, इस वजह से यह पहले दिन लगभग हाउसफुल रही। सिनेमाघरों में करीब 80-90 फीसदी कब्जा देखने को मिला। इससे पहले शाहरुख खान की 'फैन' का 75-80 फीसदी और अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' का करीब 50-60 फीसदी कब्जा दिखा था।
साभार- बॉलीवुड लाइफ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।