Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः बागियों को याद दिलाया राहुल से किया वायदा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 02:00 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी के भीतर लगातार हो रही बगावत कांग्रेस की पेशानी पर बल डाले हुए है।संगठन को बागियों से निपटने के लिए राहुल का सहारा लेना पड़ रहा है।

    उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः बागियों को याद दिलाया राहुल से किया वायदा

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान प्रदेश में पार्टी के भीतर लगातार हो रही बगावत कांग्रेस की पेशानी पर बल डाले हुए है। अब हालात यह बन पड़े हैं कि प्रदेश संगठन को बागियों से निपटने के लिए राहुल नाम का सहारा लेना पड़ रहा है। बागियों को ऋषिकेश में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में लिए गए संकल्प का हवाला दिया जा रहा है। उनसे सोमवार तक नाम वापस लेने की अपील गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन के बाद कांग्रेस में स्थितियां काफी अच्छी नहीं हैं। एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ झंडा बुलंद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः छह हजार फीट पर मशीनरी का बर्फीला इम्तिहान

    बागी कई स्थानों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। पार्टी में लगातार हो रही बगावत से नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: नहीं माने मनमोहन मल्ल, कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी

    इस संकट से पार पाने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सभी बागियों व कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर ऋषिकेश में हुए सम्मेलन में राहुल गांधी से किया वायदा याद दिलाया। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से घोषित अधिकृत प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देकर उसके पक्ष में काम करने का संकल्प लिया था।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान

    उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को शपथ याद रखनी चाहिए। दिलाई गई है। शपथ तोड़ने से जनता में स्वयं को अविश्वसनीय बनाना है। जो भी कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध खड़े हैं, वे सोमवार को नामांकन वापस ले लें। वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध ताल ठोकने वाले कार्यकर्ताओं से नामांकन वापस लेने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः सियासी हैसियत तौल लग रहा मोल-भाव

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: सीएम हरीश रावत समेत तीन प्रत्याशियों को नोटिस

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: चुनावी चौसर को तैयार पुलिस का 'चक्रव्यूह'

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस में शामिल

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--