Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड चुनाव 2017: चुनावी चौसर को तैयार पुलिस का 'चक्रव्यूह'

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। बाकायदा थंडर बोल्ट प्लान तैयार किया गया है।

    उत्‍तराखंड चुनाव 2017: चुनावी चौसर को तैयार पुलिस का 'चक्रव्यूह'

    देहरादून, [जेएनएन]: चुनाव के दौरान गैर राज्यों से दून आने वाले शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए दून पुलिस ने चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। इसके लिए बाकायदा थंडर बोल्ट प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा जिले में मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर उन्हें छह जोन में बांटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें मुख्य रूप से वे क्षेत्र शामिल हैं, जहां पहले कभी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। पुलिस की प्लानिंग के अनुसार इन स्थानों पर तनाव की सूचना मिलने के पांच से 10 मिनट बाद फोर्स पहुंच जाएगी।

    दल बदल और विभिन्न सीटों पर टिकटों के वितरण को लेकर उपजे असंतोष के बाद दून में इस बार सियासी हालात बेहद संवेदनशील नजर आ रहे हैं। टिकट न मिलने से नाराज कई उम्मीदवारों ने तो निर्दलीय ही खम ठोक दिया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: महापौर विनोद चमोली के पास नहीं है वाहन

    ऐसे में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसकी आशंका पुलिस को भी है, जिसे खुफिया तंत्र की सूचनाओं ने और बढ़ा दिया है। इससे पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें और गहराने लगी हैं।

    इसके अलावा चुनाव के दौरान जिले में हिमाचल और उप्र से सटी सीमाओं से शराब तस्करी के साथ ही बड़ी संख्या में बाहरियों के आने का भी अंदेशा रहता है। जो नेताओं के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाते हैं। पुलिस ने इनसे भी निपटने को खाका तैयार किया है।

    ये है थंडर बोल्ट प्लान

    पुलिस ने यह प्लान बाहरियों से निपटने के लिए तैयार किया है। इसमें सबसे ज्यादा जोर जिले के सीमाई इलाकों की निगरानी पर दिया गया है। थंडर बोल्ट प्लान के तहत अंतरराज्यीय सीमा के चार वैध और चार चोर रास्तों की निगरानी की जाएगी। इन रास्तों से प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग और निगरानी को प्राथमिकता दी गई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: यशपाल आर्य की सभा में मारपीट, हवाई फायरिंग; दो पर मुकदमा

    जिले में प्रवेश के मार्ग

    रायवाला, कुल्हाल, आशारोड़ी, दर्रारेट, धनोल्टी-मसूरी मार्ग, कालसी नैनबाग-कैंपटी मार्ग

    एक फरवरी से तैनात हो जाएंगे केंद्रीय अर्ध सैनिक बल

    विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के लिए केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की 70 कंपनियां मांगी गई हैं। इसमें से 30 कंपनी फोर्स 31 जनवरी तक दून पहुंच जाएंगी। डीआइजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि इसमें से चार कंपनी देहरादून में तैनात की जाएगी, जबकि टिहरी, घनसाली, पौड़ी को दो-दो कंपनी का आवंटन किया गया है। यह फोर्स एक फरवरी से निर्धारित स्थलों पर तैनात कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः सियासी हैसियत तौल लग रहा मोल-भाव

    संवेदनशील इलाकों में लगेगा केंद्रीय अर्धसैनिक बल

    चुनाव के दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। वे इलाके चिह्नित कर लिए गए हैं, जहां पूर्व के चुनाव में स्थिति तनावपूर्ण हुई थी। इसके अलावा उन इलाकों में भी अद्र्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे, जो वर्तमान सियासी समीकरणों के चलते संवेदनशील श्रेणी में आ गए हैं।

    पर्यवेक्षक ने लिया फीडबैक

    विधानसभा चुनाव के लिए तैनात पुलिस पर्यवेक्षक जेपी सिंह ने एसएसपी स्वीटी अग्रवाल से मुलाकात कर राजधानी के चुनाव का फीडबैक लिया। हिमाचल कैडर के वरिष्ठ आइपीएस जेपी सिंह एसएसपी ऑफिस में करीब दो घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदशील इलाकों के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों पर भी गौर किया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान

    देहरादून एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की निगरानी शुरू कर दी गई है। सीमा से लगे इलाकों के साथ सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील इलाके चिह्नित कर सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। प्लानिंग इस तरह से तैयार की गई है, पुलिस पांच से 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाए।

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--