Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को उम्मीद, मान जाएंगे बागी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 07:20 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर कांग्रेस का मानना है कि देर सबेर वे बागियों को मना ही लेंगे। इसके लिए किशोर उपाध्‍याय और हरीश रावत को जिम्‍मेदारी मिली है।

    विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को उम्मीद, मान जाएंगे बागी

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बगावत से जूझ रही कांग्रेस को कुछ विधानसभा क्षेत्रों में राहत मिलने की उम्मीद है। विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में खम ठोक रहे बागियों के मान-मनोव्वल के लिए पार्टी हाईकमान की ओर से भेजे गए स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्तचरण दास समेत पर्यवेक्षक दल मोर्चा संभाले हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बागियों से बातचीत के आधार पर पार्टी को भरोसा बंधा है कि वे नाम वापस ले सकते हैं। लिहाजा पार्टी की नजरें अब बुधवार को होने वाली नाम वापसी पर टिक गई हैं। इन दिनों सियासी दलों की नींद बागी उड़ाए हुए हैं। पिछले चुनावों के नतीजे बताते हैं कि बागियों की वोट काटने की कुव्वत दलों के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने की राह आसान कर रही है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: अभी तक एक करोड़ से अधिक के वारे-न्यारे

    सत्तारूढ कांग्रेस बागियों से मिल रही इस चुनौती से निपटने के लिए उन्हें समझाने-बुझाने में जुटी है। इसके लिए पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पर्यवेक्षक डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। बागी मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मुश्किलें भी बढ़ाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: राजशाही का ताज गया, फिर भी राज बरकरार

    किच्छा सीट से शिल्पी अरोड़ा मुख्यमंत्री को चुनौती दे रही हैं तो सहसपुर सीट पर कांग्रेस के बागी आर्येंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के सामने हैं। इसके अलावा धनोल्टी सीट पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रीतम पंवार के सामने पार्टी प्रत्याशी के रूप में मनमोहन मल्ल हैं। मल्ल चुनाव लड़ने के इरादे से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: भावी वोटर के फार्म लेकर 228 बीएलओ लापता

    राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्तचरण दास और एआइसीसी के राष्ट्रीय सचिव व टिकट वितरण के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अविनाश पांडे ने कहा कि बागियों को नाम वापस लेने के लिए मनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: कठपुतली बनी मतदाता जागरूकता का माध्यम

    राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्तचरण दास के मुताबिक पार्टी मुख्य रूप से चार-पांच सीटों पर बागियों को बिठाने पर जोर दे रही है। उम्मीद है कि बुधवार को वे नाम वापस लेंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने शिल्पी अरोड़ा, आर्येंद्र शर्मा, रायपुर सीट से बागी रजनी रावत से भी बातचीत की।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: राजनीतिक दलों पर भारी खानदानी सूरमा

    केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को बागियों को मनाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा केंद्रीय पर्यवेक्षक भी इस कार्य में जुटे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर ने मनमोहन मल्ल से बातचीत की। यही नहीं स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी दून पहुंच गईं। शैलजा ने भी कई बागियों से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश की।

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--