Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव: भावी वोटर के फार्म लेकर 228 बीएलओ लापता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jan 2017 12:57 PM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 15 फरवरी को मतदान होने हैं। अब तक 228 बीएलओ ने भावी मतदाताओं के आवेदन फार्म तहसील में जमा नहीं कराए हैं।

    विधानसभा चुनाव: भावी वोटर के फार्म लेकर 228 बीएलओ लापता

    देहरादून, [अंकित सैनी]: प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद बीएलओ की सुस्ती टूटने का नाम नहीं ले रही। स्थिति यह है कि मतदाता सत्यापन अभियान को समाप्त हुए पांच दिन बीत गए और अब तक 228 बीएलओ ने भावी मतदाताओं के आवेदन फार्म तहसील में जमा नहीं कराए हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जल्द बस्ते जमा न करने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी को जिले में मतदाता सूची सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान सभी बीएलओ ने अपने-अपने बूथों पर बैठकर युवाओं से मतदाता प्रपत्र भरवाए। साथ ही लोगों ने पुराने पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए भी आवेदन किए।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शनः मातृशक्ति के हाथों में जीत की कुंजी

    इसके अलावा बीएलओ ने मतदान के लिए लोगों से शपथ पत्र भी भरवाए। अभियान के बाद बीएलओ को यह फार्म तहसील में जमा करने थे। हालांकि, 680 बीएलओ अपने फार्म जमा करा चुके हैं, लेकिन तहसील से बार-बार फोन किए जाने के बावजूद अब तक 228 बीएलओ का कहीं अता-पता नहीं है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान

    कहां, कितने आवेदन हुए जमा

    क्षेत्र------------कुल बीएलओ---जमा----लापता

    सहसपुर-------------35---------13--------22

    धर्मपुर-------------194--------141-------53

    रायपुर-------------189--------160-------29

    राजपुर रोड--------150--------110------40

    कैंट-----------------137--------108-----29

    मसूरी---------------135--------100-----35

    डोईवाला-------------68----------48-----20

    कुल-----------------908--------680---228

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: सियासी जमीन पर महिलाएं साइड लाइन

    आवेदन फार्म तुरंत तहसील में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं

    एडीएम प्रशासन हरबीर सिंह का कहना है कि सभी बीएलओ को आवेदन फार्म तुरंत तहसील में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें जो बीएलओ लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: एसेंबली इलेक्शनः रूठों को जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में दल

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--