उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शनः मातृशक्ति के हाथों में जीत की कुंजी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मातृशक्ति के हाथों में किसी भी दल की जीत की कुंजी है। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों का फोकस महिला वोटर पर भी है।
पौड़ी, [गुरुवेंद्र नेगी]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मातृशक्ति के हाथों में किसी भी दल की जीत की कुंजी है। पहाड़ की रीढ़ मानी जाने वाली मातृशक्ति लोकतंत्र के महायज्ञ में न सिर्फ सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं, बल्कि मतदान को लेकर जागरूकता में वह पुरुषों से भी कहीं आगे हैं। पौड़ी जनपद भी इससे अछूता नहीं है।
पिछले दो विधानसभा चुनाव में हुए मतदान पर गौर करें तो इसमें महिलाओं की भागीदारी 54 से 75 फीसद के बीच रही है। साफ है कि जीत की कुंजी मातृशक्ति के हाथों से होकर ही गुजरती है। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों का फोकस महिला वोटर पर भी है।
यह भी पढ़ें: एसेंबली इलेक्शनः रूठों को जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में दल
चूंकि, अब फिर से चुनाव का मौका है तो सियासी दलों का फोकस भी उसे अपने पक्ष में करने पर अधिक केंद्रित रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। 82 फीसद साक्षरता दर वाले पौड़ी जिले में 92.7 फीसद पुरुष और 72.6 फीसद महिलाएं साक्षर हैं। लेकिन, जागरूकता के मामले में यहां की महिलाएं पुरुषों से कहीं आगे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः वोट कटवा बने राजनीतिक दलों की आफत
लोकतंत्र के महायज्ञ को लेकर तो यही तस्वीर नुमायां होती है। 2012 के विस चुनाव को ही लें तो जिले में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया। तब यहां की सभी छह सीटों पर 129638 पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि महिलाओं की संख्या 151248 थी।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: सीएम रावत बोले, गांव और गरीब की सरकार जीते
2012 में कोटद्वार सीट पर तो कुल महिला मतदाताओं में से 74.64 फीसद ने वोट डाले। इसी प्रकार अन्य सीटों पर 54 से लेकर 59 फीसद महिलाओं ने वोट डाले। 2007 के चुनाव में जिले में विस सीटों की संख्या 10 थी, लेकिन तब भी महिलाओं ने सभी जगह मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाया। मतदान में महिलाओं की भागीदारी 54 से 70 फीसद तक थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस में शामिल
2012 में ये थी मतदान की स्थिति
विस सीट--------------महिलाएं--------पुरुष
यमकेश्वर---------------21453-------20424
पौड़ी---------------------23861-------20559
श्रीनगर------------------29551-------23785
चौबट्टाखाल--------------23710------18200
लैंसडौन------------------20817------17052
कोटद्वार----------------31856-------29618
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: नहीं माने मनमोहन मल्ल, कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी
इस मर्तबा मतदाता
विस सीट----------------पुरुष----------महिलाएं
पौड़ी----------------------45753-------45911
यमकेश्वर----------------43925-------39571
लैंसडौन------------------41844--------38077
श्रीनगर------------------52134--------50180
कोटद्वार----------------51366--------49785
चौबट्टाखाल--------------43664--------44330
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।