Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभिषेक फोबिया' से पीड़ित है भाजपा, TMC महासचिव के ED के सामने पेश होने पर तृणमूल कांग्रेस का तंज

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 11:52 AM (IST)

    शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिए टीएमसी (TMC) सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय ( ED) के ऑफिस पहुंच गए है। बता दें कि 11 सितंबर को ईडी ने अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा था। ईडी ने उन्हें 13 सितंबर को उनके सामने पेश होने का आदेश दिया था। बता दें कि 13 सितंबर को विपक्षी गुट इंडिया की समन्वय समिति की बैठक भी होनी है।

    Hero Image
    'अभिषेक फोबिया' से पीड़ित है भाजपा, (Image: ANI)

    कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए है।

    आज यानि 13 सितंबर को ईडी उनसे शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में विपक्षी गुट 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक होने वाली है और बनर्जी 'INDIA' के समन्वय पैनल के सदस्य हैं। हालांकि, आज उन्हें यह बैठक छोड़नी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा अभिषेक फोबिया से पीड़ित'

    इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर हमला बोला और 'अभिषेक फोबिया' से पीड़ित होने का बीजेपी पर आरोप लगाया। टीएमसी सांसद और प्रवक्ता शांतनु सेन ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, 'भाजपा अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन वे केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके हमें उनके सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। हमें जनता पर भरोसा है। टीएमसी सांसद और प्रवक्ता शांतनु सेन ने पीटीआई को बताया, 'भाजपा अभिषेक फोबिया से पीड़ित है क्योंकि वे हमसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं।'

    दो दिन पहले भेजा था ईडी ने नोटिस

    गौरतलब है कि, ED ने दो दिन पहले यानि 11 सितंबर को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। बनर्जी ने ईडी की आलोचना करते हुए 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिख अपनी नाराजगी जाहिर की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा था।

    बनर्जी ने लिखा, 'भारत के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है,जिसका मैं एक सदस्य हूं। लेकिन,ईडी ने अभी-अभी मुझे उसी दिन उनके सामने उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए बनर्जी ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कोई भी 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता और शून्यता पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता।'

    13 सितंबर को विपक्षी 'INDIA' की बैठक

    जानकारी के लिए बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में विपक्षी गुट 'INDIA' की समन्वय समिति की पहली बैठक होने वाली है। यह बैठक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर की जाएगाी, जहां गठबंधन की रणनीतियों और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

    इसे भी पढ़े: कर्नाटक में शराबी बेटे ने अपनी मां पर किया कुल्हाड़ी से हमला, अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम

    इसे भी पढ़े: कर्नाटक का अजब-गजब केस: 20 साल की उम्र में चोरी की थी भैंस, 58 साल बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार