Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक में शामिल नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, 13 सितंबर को ED के सामने होगी पेशी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 04:46 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 13 सितंबर को ED के सामने पेश हो सकते है। सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें विपक्षी गुट इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक को छोड़ना पड़ सकता है जिसके वह सदस्य हैं। बता दें जिस दिन बनर्जी को ईडी के सामने पेश होना है उसी दिन दिल्ली में विपक्षी गुट इंडिया की समन्वय समिति की बैठक होनी है।

    Hero Image
    13 सितंबर को ईडी के सामने पेश हो सकते है TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी (Image: ANI)

    कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 13 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकते है। पार्टी के एक वरिष्ठ सूत्र ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

    सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें विपक्षी गुट 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक को छोड़ना पड़ सकता है, जिसके वह सदस्य हैं। बता दें कि जिस दिन बनर्जी को ईडी के सामने पेश होना है, उसी दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विपक्षी गुट इंडिया की समन्वय समिति की बैठक होनी है। बता दें कि बनर्जी 'INDIA' के समन्वय पैनल के सदस्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने कहा- ईडी के सामने पेश होंगे अभिषेक

    समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों से संपर्क कर बताया कि अभिषेक बनर्जी के 13 सितंबर को कोलकाता कार्यालय में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने की संभावना है। रविवार को, टीएमसी नेता ने 'एक्स'  (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए 13 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस दिया है।

    बनर्जी ने ईडी की आलोचना करते हुए लिखा, 'भारत के समन्वय आयोग की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है,जिसका मैं एक सदस्य हूं। लेकिन,ईडी ने अभी-अभी मुझे उसी दिन उनके सामने उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए बनर्जी ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कोई भी 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता और शून्यता पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता।

    इस मामले में मिला है समन

    टीएमसी सांसद को यह समन केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में शहर में 'लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड' के कार्यालय में छापेमारी के कुछ हफ्ते बाद आया है। ईडी ने दावा किया कि बनर्जी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

    इन मामलों में भी अभिषेक को किया गया तलब

    उल्लेखनीय है कि, बनर्जी को इससे पहले मवेशी तस्करी मामले में ईडी द्वारा कई बार तलब किया गया था। टीएमसी के डायमंड हार्बर सांसद के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मामले में एक आरोपी के रूप में अभिषेक केंद्रीय एजेंसी से किसी विशेष व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते है।'