कर्नाटक में शराबी बेटे ने अपनी मां पर किया कुल्हाड़ी से हमला, अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम
कर्नाटक में एक बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शराब के पैसों के लिए बेटा आए दिन अपनी मां से झगड़ा करता था। बेटे ने शराब के लिए फिर से अपनी मां से पैसों की मांग की और मां के मना करने पर बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद मां की मौत हो गई।

बीदर (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे जिसके बाद मां ने मना कर दिया और बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यकर्नाटक के बीदर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की उसके शराबी बेटे ने हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
यह घटना बीदर शहर के चेट्टी गली में हुई और मृतक की पहचान शकुंतला राजकुमार शिंदे के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी दीपक गायब हो गया और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
शराबी दीपक शराब के लिए पैसे की मांग को लेकर आए दिन अपनी मां से झगड़ा करता था। मंगलवार को जब उसने दोबारा पैसे मांगे तो उसकी मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
गुस्से में आकर शख्स ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजन महिला को अस्पताल ले गए जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।
हुमनाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Kochi : केरल बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुंदन का निधन, फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का चल रहा था इलाज
यह भी पढ़ें- कर्नाटक का अजब-गजब केस: 20 साल की उम्र में चोरी की थी भैंस, 58 साल बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।