Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक का अजब-गजब केस: 20 साल की उम्र में चोरी की थी भैंस, 58 साल बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 11:30 AM (IST)

    कर्नाटक पुलिस ने 58 साल बाद एक चोर को पकड़ा है जिसने 1965 में एक भैंस चोरी की थी।आरोपी की पहचान गणपति विट्टल वागोर के रूप में हुई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी किशन चंदर की 11 अप्रैल 2006 में मौत हो गई थी। मुरलीधरराव माणिकराव ने 25 अप्रैल1965 को दो भैंस और एक बछड़े की चोरी के संबंध में मेहकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    58 साल बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार (Image: Representative)

    बीदर (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राज्य पुलिस ने 58 साल बाद भैंस की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला 1965 का है। आरोपी की पहचान गणपति विट्टल वागोर के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भैंस की चोरी हुई, उस दौरान आरोपी की उम्र महज 20 साल थी। इस मामले के एक अन्य आरोपी किशन चंदर की 11 अप्रैल, 2006 को मृत्यु हो गई और उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया गया है। 

    25 अप्रैल, 1965 को दर्ज कराई थी FIR

    मेहकर निवासी मुरलीधरराव माणिकराव कुलकर्णी ने 25 अप्रैल, 1965 को दो भैंस और एक बछड़े की चोरी के संबंध में क्षेत्राधिकारी मेहकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 1965 में महाराष्ट्र के उदयगीर निवासी किशन चंदर और गणपति विट्ठल वागोर को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, जमानत मिलने के बाद आरोपी गायब हो गया और अदालती कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुआ।

    इसे भी पढ़े: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ TDP कार्यकर्ता ने जताया विरोध, विमान के अंदर किया प्रदर्शन; गिरफ्तार

    इसे भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली-NCR में चार दिन बारिश का अनुमान, पढ़ें यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम

    विशेष टीम का किया गया गठन

    समन और वारंट जारी होने के बावजूद दोनों आरोपी फरार रहे। आरोपियों का पता नहीं लगा पाने पर पुलिस ने मामले के संबंध में लंबे समय से लंबित रिपोर्ट (एलपीआर) दर्ज की थी। हालांकि, बीदर एसपी एस.एल. चन्नाबसवन्ना ने सभी एलपीआर मामलों को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसके बाद टीम आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही।