Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशाला के बाहर बैठी वृद्धा पर हमला कर भालू किया घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    उत्तरकाशी के उत्तरो गांव में गोशाला के बाहर बैठी वृद्धा पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। इस गांव में भालू के हमले की दो दिन के भीतर यह दूसर ...और पढ़ें

    Hero Image

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर उत्तरो गांव में गोशाला के बाहर बैठी वृद्धा पर भालू ने हमला कर गंभीर घायल किया। इस गांव में भालू के हमले में लगातार यह दूसरी घटना है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
    बीती बुधवार की सुबह भी उत्तरो गांव में एक महिला पर भालू ने हमला किया था। इसमें महिला गंभीर घायल हुई। गत शाम करीब पांच बजे उत्तरो गांव की 65 वर्षीय सुरेशी देवी पत्नी स्व. प्रेम सिंह अपने घर के निकट की गोशाला के बाहर बैठी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-एक आंख गंवाने के बाद भी भालू से जीत गई 60 साल की वृद्धा
    तभी खेतों के निकट से भालू अपने बच्चे के साथ गोशाला में पहुंचा। जहां भालू ने सुरेशी देवी पर हमला कर दिया। सुरेशी देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण गोशाला में पहुंचे। तब तक भालू सुरेशी देवी के चेहरे, हाथ तथा पांव पर काट कर गहरे घाव कर डाले।

    पढ़ें:-भालू से भिड़ गई साहसी महिला, भागने पर किया मजबूर
    ग्रामीणों के हो-हल्ला करने के बाद भालू खेतों के रास्ते असी गंगा की ओर भागा। ग्रामीणों घायल सुरेशी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती किया तथा वन विभाग के खिलाफ हंगामा किया। सूचना पर उप प्रभागीय वनाधिकारी बाबू राम जिला अस्पताल पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

    पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
    उप प्रभागीय वनाधिकारी बाबू राम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उत्तरो क्षेत्र में वन विभाग अपनी गश्त तेज कर देगा तथा भालू को पकड़ने की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि भालू के साथ बच्चा होने के कारण भालू उसकी सुरक्षा के लिए अधिक हमला कर रहा है।

    पढ़ें-भालू ने युवती पर किया हमला, महिलाओं ने ऐसे भगाया उसे...

    ग्रामीण मोहन सिंह राणा ने बताया कि बुधवार की सुबह भालू ने जमुना देवी पर हमला किया था। जिसकी हालत बेहद ही गंभीर है। दून अस्पताल से जमुना देवी को जोलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया है।
    पढ़ें-भालू के हमले से गिरी महिला दो चट्टानों के बीच अटकी, कैसे बची जान जानिए

    पढ़ें-जोशीमठ में दूध लेने गया किशोर भालू के हमले में घायल