Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: बर्फबारी के चलते केदारनाथ में हवाई सेवाएं बंद

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 03:07 AM (IST)

    अभी केदारनाथ के कपाट बंद होने में चार दिन शेष हैं। लेकिन, इससे पहले ही केदानाथ के लिए हवाई सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ के लिए हवाई सेवाएं देने वाली वाली सभी कंपनियों ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं। हालांकि, अभी केदारनाथ के कपाट बंद होने में चार दिन शेष हैं। इस वर्ष अब तक केदारधाम आए कुल 3.08 लाख यात्रियों में से 89 हजार हवाई सेवा के माध्यम से बाबा की चौखट पर दर्शनों को पहुंचे।
    रुद्रप्रयाग जनपद में गुप्तकाशी से फाटा के बीच विभिन्न स्थानों से केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का संचालन करने वाली कंपनियों ने दीपावली से पहले ही अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी, केदारनाथ-बदरीनाथ में ठंडक बढ़ी
    इस वर्ष नौ मई को कपाट खुलने के साथ ही 13 कंपनियों को केदारनाथ के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिली थी। पहले चरण में जून तक सेवाएं संचालित हुई, जबकि बरसात के बाद दूसरे चरण में सितंबर के दूसरे सप्ताह से इनका संचालन शुरू हुआ।

    पढ़ें: केदारनाथ क्षेत्र में फिर मिले 19 नरकंकाल, लिए डीएनए सैंपल; किया दाह संस्कार
    इस चरण में पवनहंस, यूटीआर, पिनैकल, हिमालयन हेली, ग्लोबल वेक्ट्रा, हेरिटेज, ऐरो एविएशन, आर्यन, ट्रांस भारत व गोदावत एविएशन को ही उड़ान भरने की अनुमति मिली। पूरे सीजन 89 हजार यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे।

    पढ़ें:-केदारघाटी में नर कंकालों की तलाश को ब्लू प्रिंट तैयार, सभी सात ट्रेकिंग रूट पर चलेगा अभियान

    पढ़ें: उत्तराखंड: एक साल तक छिपाए रखा त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर नरकंकालों का राज!

    पढ़ें:-उत्तराखंड: त्रियुगीनारायण ट्रेक पर अब भी मौजूद हैं नर कंकाल

    पढ़ें-उत्तराखंड: 33 नर कंकालों की अस्थियों का विसर्जन