उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी, केदारनाथ-बदरीनाथ में ठंडक बढ़ी
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम मे बदरा घिरे और फिर आसपास की पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। इससे पूरे इलाके मे ठंडक बढ़ गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: मौसम के करवट बदलने के साथ ही हौले-हौले ठंडक मे इजाफा होने लगा है। इस बीच । लेकिन बदरीधाम पहुंचे यात्रियों ने कुदरत के इस नजारे का भरपूर लुत्फ उठाया।
इस बीच देर शाम केदारनाथ धाम मे भी बर्फबारी हुई। उधर, मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को सूबे मे आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल रह सकते है।
इन दिनो सूबे मे मौसम की बात करे तो दिन मे जितनी गर्माहट है, सुबह-शाम और राते उतनी ही ठंडक भरी। तापमान धीरे-धीरे नीचे की ओर आ रहा है।
पढ़ें: 28 यात्रियों का एक दल बागेश्वर से गंगोत्री धाम को रवाना
देहरादून समेत मैदानी इलाको मे न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है, जबकि पहाड़ मे यह सात से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। इस बीच चमोली जिले मे दिनभर धूप के बाद शाम के वक्त मौसम ने करवट बदली और इसी के साथ बदरीनाथ धाम मे घिर आई घटाएं।
पढ़ें: 31 अक्टूबर से बंद हो जाएगी फूलों की घाटी में आवाजाही
बादलों ने निराश भी नही किया और कुछ ही देर मे बदरीनाथ से लगी पहाडि़यो के बर्फ से लकदक होने से न सिर्फ बदरीनाथ धाम बल्कि आसपास के क्षेत्रो मे भी ठंडक बढ़ गई है। देर शाम केदारनाथ धाम मे भी मौसम ने करवट बदली और वहां ठीकठाक बर्फबारी हुई। उधर, मौसम विज्ञान केद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे नीचे आ रहा है, लेकिन फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने के ही आसार है। कुछेक जगह स्थानीय कारको के चलते बादल अवश्य रह सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।