Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 यात्रियों का एक दल बागेश्‍वर से गंगोत्री धाम को रवाना

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 07:00 AM (IST)

    'मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ' योजना के तहत 28 यात्रियों का एक दल गंगोत्री धाम के लिए बागेश्वर से रवाना हुआ। यह दल बागेश्‍वर जिला पर्यटन विभाग की ओर से भेजा गया है।

    बागेश्वर, [जेएनएन]: उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पर्यटन विभाग के सौजन्य से चलाई जा रही 'मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ' योजना के तहत 28 यात्रियों का एक दल गंगोत्री धाम के लिए बागेश्वर से रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों के दल की बस को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील भण्डारी ने हरी झंडी दिखाई।
    बागेश्वर जिला पर्यटन कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरीश जोशी ने बताया कराया कि यात्री दल में 16 महिलाऐं और 12 पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों का दल बैजनाथ टीआरसी में नाश्ता, कर्णप्रयाग में लंच तथा कालेश्वर में रात्रि भोजन तथा रात्रि विश्राम करेगा। दल के साथ गाइड प्रवीन सिंह यात्रियों के साथ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: इस दीपावली चलेगा रानी विक्टोरिया का 115 साल पुराना सिक्का
    दल के प्रस्थान के समय पर्यटन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, केएमवीएन के प्रबंधक उत्तम सिंह, कैलाश कन्याल और दीपा देवराडी समेत कई उपस्थित थे। सभी ने यात्री दल को शुभकामनाऐं देकर विदा किया।

    पढ़ें: अनिल अंबानी ने पत्नी समेत किए बदरी-केदार के दर्शन

    पढ़ें: 31 अक्टूबर से बंद हो जाएगी फूलों की घाटी में आवाजाही