Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 अक्टूबर से बंद हो जाएगी फूलों की घाटी में आवाजाही

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 05:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड के चमोली जनपद में स्थित विश्‍व प्रसिद्ध फूलों की घाटी सर्दियों के चलते पर्यटकों के लिए 31 अक्‍टूबर से बंद हो जाएगी।

    जोशीमठ, चमोली, [जेएनएन]: विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी। इस वर्ष अब तक 9915 पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार कर चुके हैं, जो कि घाटी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चूंकि इन दिनों मौसम खुशगवार है, इसलिए उम्मीद है कि घाटी के बंद होने तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
    उत्तराखंड के सीमांत चमोली जिले में 87.5 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली फूलों की घाटी को वर्ष 1982 में राष्ट्रीय पार्क और वर्ष 2005 में यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर स्थित इस गांव का रोचक है इतिहास, पांडव जब स्वर्गारोहण को गए तो इसी गांव में...
    यहां 500 से अधिक प्रजाति के फूलों के साथ ही दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव भी पाए जाते हैं। वर्ष 2013 की आपदा के बाद फूलों की घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या भी नगण्य रह गई थी, लेकिन इस बार इसमें अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

    पढ़ें: इस बार प्रतिकूल मौसम में भी महक रही फूलों की घाटी
    नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी दीपक रावत ने बताया कि अब तक घाटी पहुंचे पर्यटकों से वन विभाग को 17 लाख 20 हजार रुपये की आय हो चुकी है।

    पढ़ें-बल्लियों के सहारे हो रही विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर

    पढ़ें:-सौ साल से नहीं दिखी तितलियों की 64 प्रजातियां