Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी ने पत्नी समेत किए बदरी-केदार के दर्शन

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 05:00 AM (IST)

    उद्योगपति अनिल अंबानी ने पत्नी टीना अंबानी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: देश के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी ने पत्नी टीना अंबानी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने दोनों धामों में पूजा-अर्चना करने के साथ ही कुछ समय भी वहां बिताया।
    अंबानी परिवार सुबह लगभग आठ बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचा। हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहितों ने फूल मालाओं से अंबानी परिवार का स्वागत किया। यहां से अंबानी सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने केदारपुरी की पहाड़ी पर विराजमान बाबा भैरवनाथ का भी अभिषेक किया। लगभग तीन घंटे केदारनाथ में बिताने के बाद अंबानी परिवार 11 बजे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर स्थित इस गांव का रोचक है इतिहास, पांडव जब स्वर्गारोहण को गए तो इसी गांव में...
    पौने बारह बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे अंबानी ने आधे घंटे से अधिक समय भगवान बदरी विशाल के चरणों में ही बिताया। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से आशीर्वाद लिया।

    पढ़ें: इस बार प्रतिकूल मौसम में भी महक रही फूलों की घाटी
    इसके बाद अंबानी अपने बदरीनाथ धाम स्थित आवास में गए और कुछ देर वहां आराम करने के बाद वापसी की। चमोली की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि उद्योगपति अनिल अंबानी की बदरीनाथ यात्रा को लेकर श्री बदरी-केदार मंदिर समिति ने पर्याप्त इंतजाम किए थे।

    पढ़ें:-स्वर्गारोहिणी की पहाड़ी पर उभरी हनुमान की आकृति, बना कौतूहल का विषय

    पढ़ें-बल्लियों के सहारे हो रही विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर

    पढ़ें:-सौ साल से नहीं दिखी तितलियों की 64 प्रजातियां