सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो के आगाज से बदली आइआइटी रुड़की की फिजा
आइआइटी रुड़की के सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का विधिवत रूप से आगाज हो गया। मुख्य अतिथि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर रहे। ...और पढ़ें

रुड़की, [जेएनएन]: आइआइटी रुड़की के सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का विधिवत रूप से आगाज हो गया। मुख्य अतिथि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर रहे। पहले दिन गीत, संगीत, नृत्य सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
थोम्सो शुरू होते ही आइआइटी परिसर की फिजा भी बदल गई है। संस्थान परिसर के विभिन्न विभागों में कक्षाएं चलने की बजाए, परिसर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पढ़ें: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने प्रदान की उपाधि
दीक्षांत भवन में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर द्वारा उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दीक्षांत भवन में डांस प्रतियोगिता फुटलूज का प्रिलिम्स हुआ। इसमें देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्रों ने हिस्सा लिया।
पढ़ें:-एक व्यक्ति की आवाज पूरे राष्ट्र को बदल सकती है: मुकेश अंबानी
इसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक डांस फॉम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मल्टी एक्टिविटी सेंटर में वॉग यानी फैशन शो के प्रिलिम्स हुए। इसको लेकर प्रतिभागियों के साथ ही दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले अनुराग ठाकुर, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
इसी तरह से मिस्टर एंड मिस थोम्सो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा थोम्सो कार्निवल, फूड फिस्टा, मेला क्विज आदि मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पढ़ें:-तैयार किए जादुई जूते, पहनकर चलने पर पैदा होगी बिजली
इनके अलावा लॉजिकल इंडियन वर्कशाप, थियेटर वर्कशाप सहित अन्य विषयों पर वर्कशाप आयोजित की गई। थोम्सो में देहरादून, एनसीआर रीजन, राजस्थान आदि शहरों से करीब दो हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।