सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले अनुराग ठाकुर, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
बीसीसीआइ के चेयरमैन अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआइ में रिफार्म के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। ...और पढ़ें

रुड़की, [जेएनएन]: राज्य क्रिकेट संघों को पैसा देने पर रोक समेत लोढ़ा समिति को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी आदेश की कॉपी नहीं मिली है। कोर्ट का आदेश पढऩे के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं। हालांकि ठाकुर ने कहा कि वह अदालत का पूरा सम्मान करते हैं और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है।
बीसीसीआइ अध्यक्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो के उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अदालत के आदेश के बाद खेल पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने फिर दोहराया कि बिना आदेश पढ़े कुछ कहना संभव नहीं है। लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में आ रही समस्याओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि राज्य क्रिकेट संघ इस बारे में अपनी बात उच्चतम न्यायालय में रख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि 'हमें पूर्ण विश्वास है कि इस मामले में पूरी जानकारी लेने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट अपना निर्णय देगा।'
पढ़ें:-एक व्यक्ति की आवाज पूरे राष्ट्र को बदल सकती है: मुकेश अंबानी
वातावरण ठीक होगा तो पाक से मैच भी खेलेंगे
रुड़की में आयोजित एक समारोह में शिरकत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई लोग मुझसे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सवाल पूछते हैं। उन्होंने कहा कि वातावरण ठीक होगा तो मैच भी खेलेंगे। परिस्थितियां ठीक होनी चाहिये। रिश्तों में खटास है तो क्रिकेट कैसे होगा। जब सरकार कहेगी तब हम उन्हें मैच में हराने के लिये तैयार हैं।
पढ़ें:-तैयार किए जादुई जूते, पहनकर चलने पर पैदा होगी बिजली
क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता अगले सीजन तक
बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि 'मैं खुद भी पहाड़ से हूं और पहाड़ के खिलाडिय़ों की पीड़ा समझता हूं।'
पढ़ें:-पेपरलैस होगी आइआइटी रुड़की, सभी जानकारी एक क्लिक पर होगी हासिल
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने मुश्किलें आ रही हैं। प्रयास किया जाएगा कि उत्तराखंड में भी बड़े स्तर के टूर्नामेंट आयोजित कराए जाएं, जिससे खिलाड़ियों का लंबा इंतजार न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि मान्यता की प्रक्रिया चल रही है। अगला क्रिकेट सीजन शुरू होने से पहले समस्या का समाधान हो जाएगा। ठाकुर ने कहा कि जरूरी यह है कि प्रदेश की एसोसिएशनें आपसी समन्वय को बेहतर करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।