Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक व्‍यक्ति की आवाज पूरे राष्‍ट्र को बदल सकती है: मुकेश अंबानी

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 06:00 AM (IST)

    आइआइटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर पहुंचे रिलायंस ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने युवा छात्रों से कहा कि एक बुलंद आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुड़की, [जेएनएन]: आइआइटी रुड़की में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह को लेकर सुबह से ही तेज हलचल रही। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहुंचकर छात्रों को अपने अनुभव बांटे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की आवाज पूरे देश को बदल सकती है। इसलिए आशा की किरण कभी बुझने न दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सुरक्षा के मद्देनजर संस्थान परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश अंबानी की निजी सुरक्षा टीम भी गुरुवार को संस्थान परिसर पहुंच गई थी।

    आइआइटी रुड़की के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर मुकेश धीरूभाई अंबानी ने कहा कि जीवन में बाधाएं आती रहती है, उससे घबराने की जरूरत नहीं है। आशा की लो कभी बुझने नहीं दें।

    पढ़ें:-पेपरलैस होगी आइआइटी रुड़की, सभी जानकारी एक क्लिक पर होगी हासिल

    उन्होंने कहा कि जीवन पर्यन्त सीखने की ललक रखें। हू इज बेस्ट की जगह वट इज बेस्ट को सफलता का सूत्र वाक्य बनायें। डॉक्टरेट की मानद उपाधि अपने पिता धीरू भाई अम्बानी को समर्पित करते कहा कि एक व्यक्ति की आवाज पूरे राष्ट्र को बदल सकती है। अपने पिता धीरूभाई अंबानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1960 में उनके पिता ने महज एक हजार रुपये में रिलांयस शुरू किया था। आज यह देश की नंबर एक कंपनी है।

    पढ़ें:-आइआइटी रुड़की ने निष्कासित 18 छात्रों को वापस लिया

    युवाओं से उन्होंने कहा की आज देश में कई चुनोतियां हैं। तकनीक का उपयोग जनता की भलाई में करें। इस अवसर पर वर्ष 2016 के लिए प्रोफेसर रंजन के मलिक, डॉ सजल कांति देव, डॉ शिरीष हरि सोनावणे, डॉ वीएम शर्मा को क्रमश: खोसला राष्ट्रीय पुरस्कार, एसएस आर्य आईआईआर आपदा निवारण पुरस्कार, वीएनएमएस अवार्ड और गोपाल रंजन प्रौद्योगिकी पुरस्कार दिया गया।

    पढ़ें:-तैयार किए जादुई जूते, पहनकर चलने पर पैदा होगी बिजली

    बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक मिश्र ने आईआईटी बॉम्बे की सलाहकार परिषद् में डॉ अम्बानी द्वारा दिए गए अमूल्य सुझाओं को याद किया। उन्होंने डॉ. अंबानी को एक रचनात्मक और गतिशील व्यक्तित्व का धनी बताया।
    प्रो. मिश्र के कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को विश्व की फार्च्यून 500 में लाने का सारा श्रेय अम्बानी के गतिशील व्यक्तित्व को ही जाता है। आइआइटी रुड़की के डायरेक्टर प्रो.प्रदीप्त बनर्जी ने अपने संबोधन में संस्थान में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह के मध्य में डॉक्टर अम्बानी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।

    पढ़ें:-आइआइटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने विकसित किया स्मार्ट इन्वर्टर कंट्रोलर डिवाइस