Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशहरे की छुट्टी पर आया था घर, एक कॉल से लुटा बैठा हजारों रुपये

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 07:10 AM (IST)

    गुड़गांव में काम करने वाला एक युवक दशहरे की छुट्टी पर रुड़की अपने घर आया था। लेकिन इस दौरान एक छोटी सी कॉल ने उसके खाते से 22 हजार रुपये उड़ा दिए। जानिए कैसे।

    रुड़की, [जेएनएन]: फैक्ट्रीकर्मी दशहरे की छु्ट्टी पर घर आया था। इस बीच उसके साथ ऐसी ठगी हुई कि वह 22 हजार रुपये लुटा बैठा। कैसे हुआ ये सब पढ़े।
    उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में रुड़की में साउथ सिविललाइंस निवासी रामकुमार गुड़गांव की एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। रामकुमार दशहरे की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जिला पंचायत सदस्य समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
    बीते रोज उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि वह मुम्बई स्थित एक बैंक के मुख्यालय से बोल रहा है। उसने बताया कि उनके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है।

    पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र पर 25 साल तक बना रहा टीचर, ऐसे आया पकड़ में
    एटीएम कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण कराने के लिए उन्हें अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड और आधार नंबर की जानकारी देनी होगी। उसकी बातों में आकर रामकुमार ने अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड और आधार संख्या बता दी।

    पढ़ें: खुद को पीसीएस अफसर बताकर कारोबारी से ठगे तीन लाख रुपये, आया गिरफ्त में
    कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 22 हजार की रकम की निकासी होने का मैसेज आया। खाते से 22 हजार की रकम निकलने से रामकुमार के होश उड़ गए। रामकुमार ने उस नंबर पर फोन किया लेकिन नंबर नहीं मिला।

    पढ़ें: फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लिया 30 लाख रुपये का लोन
    रामकुमार ने बैंक में जाकर पता किया तो खाते से रकम की निकासी होने की पुष्टि हुई। राजकुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिस नंबर से उसे फोन किया गया था। पुलिस उस नंबर को ट्रेस करने का प्रयास करने में जुट गई है।

    पढ़ें: ठग ने युवती के खाते से निकाले 20 हजार रुपये

    पढ़ें:-बीडीओ दफ्तर में बड़ा खुलासा, चहेतों को नौकरी देने का आरोप

    पढ़ें:-खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये