Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को पीसीएस अफसर बताकर कारोबारी से ठगे तीन लाख रुपये, आया गिरफ्त में

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 11:03 AM (IST)

    हल्द्वानी में एक युवक ने खुद को पीसीएस अफसर बताकर कारोबारी को लाइसेंस समेत पिस्टल दिलाने के झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: एक युवक ने खुद को पीसीएस अफसर बताकर कारोबारी को लाइसेंस समेत पिस्टल दिलाने के झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। कई माह तक लगातार टरकाने पर जब कारोबारी को युवक के ठग होने लगा तो हड़कंप मचा। बुधवार को कारोबारी ने ठग को उसके जीजा के घर से दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया। वहीं युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर कारोबारी के नौकर और कई युवतियों को भी ठगा है।

    बरेली रोड निवासी त्रिलोक गुप्ता की मटर गली में रूपम गार्मेंट के नाम से कपड़ों की दुकान है। उनकी दुकान में अक्सर कपड़े लेने के लिए बागेश्वर के गरूड़ का चारू चंद्र जोशी कपड़े खरीदने आता था। धीरे-धीरे चारू ने त्रिलोक के बेटे हर्षित से दोस्ती कर ली। चारू उनको खुद के पीसीएस में चयन होने और जल्द ही एसडीएम हल्द्वानी बनने का झांसा देकर हर काम कराने का दावा करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लिया 30 लाख रुपये का लोन

    त्रिलोक गुप्ता के पिस्टल का लाइसेंस बनाने की इच्छा जताने पर चारू ने डीएम से बात करने का झांसा देकर पिस्टल और लाइसेंस के लिए तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद वह लगातार कारोबारी को टरकता रहा।

    पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र पर 25 साल तक बना रहा टीचर, ऐसे आया पकड़ में

    कई माह बीतने पर जब कारोबारी ने जांच की तो युवक के ठग होने का पता चला। वहीं त्रिलोक गुप्ता के नौकर से भी उसने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के लिए 15 हजार रुपये ठगे थे। पिथौरागढ़ की कई युवतियों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

    पढ़ें:-बीडीओ दफ्तर में बड़ा खुलासा, चहेतों को नौकरी देने का आरोप

    पढ़ें:-खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये