Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीओ दफ्तर में बड़ा खुलासा, चहेतों को नौकरी देने का आरोप

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 04:00 AM (IST)

    उत्‍तरकाशी में चिन्यालीसौड़ ब्लाक के बाद नौगांव ब्लाक में आरोप है कि मनरेगा में दो कनिष्ठ अभियंता तथा तीन लेखा सहायकों के रिक्त पदों पर बीडीओ कार्यालय से चहेतों को नौकरी दी गई।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ ब्लाक के बाद नौगांव ब्लाक में मनरेगा में दो कनिष्ठ अभियंता तथा तीन लेखा सहायकों के रिक्त पदों पर बीडीओ कार्यालय से चहेतों को नौकरी दी गई। नौकरी पाने वालों में तीन लोग तो एक ही परिवार से हैं। यह खुलासा होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
    सीडीओ उदय सिंह राणा ने तीन लाभार्थी एक ही परिवार से होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर नियमों के विरुद्ध नियुक्ति किया जाना पाया गया तो नियुक्ति को निरस्त किया जाएगा। इस मामले में उन्होंने बीडीओ से नियुक्ति की फाइल तलब की है।
    नौगांव विकास खंड में मनरेगा के कार्यों को देखने के लिए बीडीओ स्तर दो कनिष्ठ अभियंता तथा तीन लेखा सहायकों की नियुक्ति की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र पर 25 साल तक बना रहा टीचर, ऐसे आया पकड़ में
    लेकिन, अपने चेहतों को नियुक्ति देने तथा नियुक्ति प्रक्रिया को सही ढंग से न अपनाने की शिकायत को लेकर नौगांव ब्लाक के कनिष्ठ प्रमुख प्रकाश असवाल के नेतृत्व में कुछ लोग जिलाधिकारी को मिले तथा जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया।
    कनिष्ठ प्रमुख प्रकाश असवाल ने बताया कि नौगांव ब्लाक में मनरेगा के तहत दो कनिष्ठ अभियंताओं तथा तीन लेखा सहायकों के पद रिक्त चल रहे थे। लेकिन, बीडीओ कार्यालय द्वारा इन पदों पर मानकों के विपरीत अधिकारियों ने अपने चेहतों का चयन किया है। इसमें तीन तो ऐसे हैं जो एक ही परिवार से हैं।

    पढ़ें: फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लिया 30 लाख रुपये का लोन
    इनमें एक पहले से ही कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात है। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ उत्तरकाशी को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए।

    पढ़ें:-खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये
    इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह राणा ने कहा कि बीडीओ नौगांव से नियुक्ति की फाइल को तलब किया गया है। इसमें एक परिवार से तीन लोगों को नियुक्ति देने का मामला भी संज्ञान में आया है। अगर नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताएं पाई गई तो नियुक्ति को निरस्त किया जाएगा।

    पढ़ें: झांसा देकर बीस लाख रुपये ठगे, चार के खिलाफ तहरीर