खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये
हरिद्वार में बैंक में पैसे जमा कराने गए युवक से एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का कैशियर बताकर दो लाख रुपये हड़प लिए।
हरिद्वार, [जेएनएन ]: बैंक में पैसे जमा कराने गए युवक से एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का कैशियर बताकर दो लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद कैशियर बताने वाला रुपये लेकर फरार हो गया। युवक ने ज्वालापुर कोतवाली में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, दर्पण मदान पुत्र संजय मदान निवासी हरीलोक कालोनी ज्वालापुर ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वह गुरुवार की दोपहर लांच के बाद रानीपुर मोड़ स्थित पीएनबी बैंक में दो लाख रुपये की रकम जमा करने गया था। जब वह पीएनबी बैंक पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उसके पास आकर स्वयं को कैशियर होने की बात कहते हुए उससे आईडी आदि की फोटोकॉपी लाने की भी बात कही।
पढ़ें: खेतों से बंदर भगाने को बाहर निकला दुकानदार, वापस लौटा तो देखा...
साथ ही रुपयों से भरा बैग अपने पास रख लिया। इसके बाद युवक बैंक के अंदर ही जब आईडी की फोटोकॉपी कराने के लिए पहुंचा तो इतने में उक्त व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गया। जब युवक वापस आया तो तब उस व्यक्ति को बैंक में ना देखकर उसके होश उड़ गए। इसकी जानकारी उसने बैंक प्रबन्धन को दी।
पढ़ें: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार; 28 बाइकें बरामद
बैंक प्रबन्धन ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दर्पण से जानकारी ली। साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है। दर्पण की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदम दर्ज कराया है। कोतवाल डीएस रावत ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।