खेतों से बंदर भगाने को बाहर निकला दुकानदार, वापस लौटा तो देखा...
निजमूला बाजार में दुकानदार को खेतों से बंदर भगाना भारी पड़ा। बंदर भगाकर जब वह वापस लौटा तो किसी ने दुकान से हजारों रुपये की नकदी से भरा बैग उड़ा दिया।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: निजमूला बाजार में दुकानदार को खेतों से बंदर भगाना भारी पड़ा। बंदर भगाकर जब वह वापस लौटा तो किसी ने दुकान से हजारों रुपये की नकदी से भरा बैग उड़ा दिया।
तहसील चमोली के निजमूला बाजार में दया सिंह पुत्र चंद्र सिंह की दुकान है। वह सोमवार को अपनी दुकान खोलने के बाद पास के ही खेतों में बंदर भगाने के लिए गए।
पढ़ें- घर में घुसे चोर, पड़ोस के लोगों को कुंडी लगाकर किया घरों में बंद
जब वह वापस लौटे तो देखा कि दुकान से किसी ने बैग गायब कर दिया। बैग में 35 हजार की नकदी व आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज रखे हुए थे।
पढ़ें-हल्द्वानी में मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोरी
मामले में भुक्तभोगी की ओर से राजस्व पटवारी चौकी गौंणा में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी निजमूला के निकट ब्यारा में दो दुकानों से चोरी हो चुकी है।
पढ़ें: मंदिर के दान पात्र से चोरी कर रहा था युवक, तभी किसी ने उसे...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।