उत्तराखंडः खंडूड़ी और कोश्यारी को भाजपा हाईकमान ने किया दिल्ली तलब
उत्तराखंड में आला नेताओं के बीच चल रही खींचतान को लेकर भाजपा हाईकमान सक्रिय हो गया है। हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी व भगत सिंह कोश्यारी को दिल्ली तलब किया है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में आला नेताओं के बीच चल रही खींचतान को लेकर भाजपा हाईकमान सक्रिय हो गया है। हाईकमान ने खींनचान की मिल रही पुख्ता जानकारियों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी व भगत सिंह कोश्यारी को दिल्ली तलब किया है।
माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को साधकर भाजपा हाईकमान उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में गुटबाजी पर पूरी तरह अंकुश लगाने की कोशिश में है। भीमताल में हुई भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक के बाद हाई कमान ने ये महसूस किया कि उत्तराखंड में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका कारण पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित होना भी माना जा रहा है।
पढ़ें-सोशल साइट पर भाजपा पर हमले को कांग्रेस तैयार, जारी किया कार्टून
भाजपा चुनाव से पहले ही पार्टी के भीतर चल रही हलचल को शांत करने की नीति अपना रही है। ताकी चुनाव के समय किसी भी तरह के विवाद के पार्टी बची रहे। कांग्रेस से आए नेताओं को भाजपा में किस तरह की भूमिका में रखना है, इसे लेकर भी पार्टी में अलग-अलग राय है। अधिकतर नेता कांग्रेस से आए बड़े नेताओं को एकदम स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में टिकट बंटवारे में पेच फंस सकता है।
पढ़ें: सीएम हरीश रावत को चारों खाने चित्त करने पर बीजेपी में हुआ मंथन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।