सोशल साइट पर भाजपा पर हमले को कांग्रेस तैयार, जारी किया कार्टून
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर रुख अपनाने को पूरी तरह तैयार हो गई है। इसके तहत सोशल साईट पर भी प्रचार की रणनीति बनाई गई।
देहरादून, [जेएनएन]: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर रुख अपनाने को पूरी तरह तैयार हो गई है। इसके तहत सोशल साईट पर भी प्रचार की रणनीति बनाई गई। कांग्रेस ने इसे लेकर आज कार्टून भी जारी किया।
कांग्रेस भवन में जारी कार्टून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक व्यक्ति 5 लाख रुपये की मांग करता नजर आ रहा है। इस कार्टून को कांग्रेस ने सोशल साइट में डालकर भाजपा के खिलाफ प्रचार तेज करने की रणनीति बनाई है।
पढ़ें-भगत सिंह कोश्यारी ने दिए संकेत, चुनाव से पहले फिर टूटेगी हरीश रावत सर
कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने आज कार्टून जारी करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने अच्छे दिन आने के वादे को मुंगेरी लाल के सपने बताया।
पढ़ें: उत्तराखंड: पंचायत चुनाव लड़ना अब नहीं आसान
उन्होंने कहा कि दो साल से अच्छे दिन नहीं आए हैं। अंबानी जैसे लोगों के जरूर अच्छे दिन आए। मोदी जी ने कहा था कि काला धन लाएंगे और हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे। पाकिस्तान जो सीमा पर हमारे सैनिकों के साथ कर रहा है, केंद्र सरकार उसका जवाब भी नहीं दे पा रही।
पढ़ें: सीएम हरीश रावत को चारों खाने चित्त करने पर बीजेपी में हुआ मंथन
उन्होंने कहा कि डॉलर को 25 रुपये पर लाने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार, पेट्रो पदार्थों की कीमत पर अंकुश लगाने, जम्मू कश्मीर के मसले का हल जैसे कई वादे मोदी ने चुनाव से पहले किए थे। ये सब अब मुंगेरी लाल के सपने बन चुके हैं।
पढ़ें: चरमरा गई है उत्तराखंड की वित्तीय व्यवस्था: विजय बहुगुणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।