Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवन चन्‍द्र खंडूरी ने सीएम हरीश रावत को घेरा, जमकर छोड़े शब्‍दभेदी बाण

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 05:23 PM (IST)

    भुवन चन्द्र खंडूरी ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की आज प्रदेश में लूट खसोट मची है।

    रामनगर, [जेएनएन]: पौड़ी के सांसद भुवन चन्द्र खंडूरी ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की आज प्रदेश में लूट खसोट मची है। प्रदेश के अंदर ठेकेदार कार्य करने को राजी नहीं हैं। क्योंकि जितने का ठेका नहीं है, उससे ज्यादा उन्हें दलालों को घूस देनी पड़ रही है।
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी नैनीताल जनपद के रामनगर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस सरकार पाक साफ है तो मेरे मुख्यमंत्री काल में बने लोकपाल बिल को लागू कराये। इसी कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चरमरा गई है उत्तराखंड की वित्तीय व्यवस्था: विजय बहुगुणा
    बागी विधायकों को चुनाव में टिकट देते समय भाजपा में होने वाली बगावत के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा की हाइकमान ने बहुत सोच समझकर फैसला लिया है और कुछ न कुछ सोचा होगा।

    पढ़ें: सीएम हरीश रावत को चारों खाने चित्त करने पर बीजेपी में हुआ मंथन
    उम्मीद है बगावत वाली बात नहीं होनी चाहिए। पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के नाराजगी के सवाल को भी वह ये कहकर टाल गए कि मीडिया को खबर में मिर्च मसाला चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपने शासनकाल की उपलब्धियों का भी बखान किया।

    पढ़ें: उत्तराखंड: पंचायत चुनाव लड़ना अब नहीं आसान