अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार; 28 बाइकें बरामद
उधमसिंह नगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। साथ ही यूपी और उत्तराखंड से चोरी की गई 28 बाइकें भी बरामद की गई हैं।
काशीपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। साथ ही यूपी और उत्तराखंड से चोरी की गई 28 बाइकें भी बरामद की गई हैं।
पुलिस ने उधमसिंह नगर स्थित काशीपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का बड़ा पर्दाफाश किया। पुलिस ने चोरी की 28 बाइकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद बाइकों में 21 बाइकें काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई थी। जिसमे 9 चोरी बाइकों का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा 7 बाइकें यूपी से चोरी हुई है।
पढ़ें: खेतों से बंदर भगाने को बाहर निकला दुकानदार, वापस लौटा तो देखा...
गिरफ्तार वाहन चोर में ज्ञानी गुरवचन सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी प्रेमपुरी अफजलगढ़, प्रमोद यादव पुत्र रूप चन्द्र व अंकित यादव पुत्र भगवान दास पुत्रगण मोहल्ला थाना साबिक बनस्फोडान के रहने वाले है।
प्रमोद व अंकित पहले भी वाहन चोरियों में शामिल रहे है। जो बाइक चुरा कर गांव चौहणवाला बढ़ापुर जनपद बिजनौर में बेचते थे।
पढ़ें: पतंजलि के सामान ठिकाने लगाकर खाई में लुढ़का दिया ट्रक, ऐसे खुला राज
ज्ञानी गुरुवचन सिंह प्रमोद व अंकित से बाइक खरीदता था। जिसके लिए अंकित को 4500, प्रदीप को 1500 रुपए मिलते थे। यह बाइकें मेरठ हस्तिनापुर के गंगा के खादर व बडापुर बिजनौर में फर्जी नम्बर से चलते थे। घटना का खुलासा सीओ जीसी टम्टा ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।