हल्द्वानी में दो दुकानों के शटर तोड़कर उड़ाया नगदी और सामान
हल्द्वानी के भवानीगंज चौक स्थित दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी व सामान उड़ा लिया। शहर का हार्ट कहे जाने वाले इस स्थान से चोरी होने पर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: हल्द्वानी के भवानीगंज चौक स्थित दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी व सामान उड़ा लिया। शहर का हार्ट कहे जाने वाले इस स्थान से चोरी होने पर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
इन दिनों हल्द्वानी में चोरों का आतंक बना हुआ है। इस बार चोरों का निशाना भवानी गंज चौक स्थित दो दुकानें बनीं। इन दुकानों के पीछे की ओर निर्माणाधीन दुकान से चोरो के छत तक पहुचने की आशंका है।
पढ़ें-खेतों से बंदर भगाने को बाहर निकला दुकानदार, वापस लौटा तो देखा...
इन दोनों दुकानों के छत से शटर उठाकर चोर अंदर घुसे। लुधियाना हौजरी के मालिक जीतेंद्र सिंह अरोड़ा ने बताया कि चोर दुकान के काउंटर के शीशे के नीचे रखी 180 देशो की करीब ढाई लाख की विदेशी मुद्रा, लेडीज, जेंट्स और बच्चो के कपड़े समेट कर ले गए।
पढ़ें: मंदिर के दान पात्र से चोरी कर रहा था युवक, तभी किसी ने उसे...
यही नहीं दृष्टिहीन बच्चों की मदद के लिए रखा दान पात्र और गल्ला भी खंगाल गए। वहीं दूसरी दुकान के स्वामी सुमन कुमार ने बताया कि दुकान से 10 नंबर के जूते और स्कूल बैग और गल्ले मे रखे करीब 10 हजार रुपये गायब है।
पढ़ें-हल्द्वानी में मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोरी
नैनीताल रोड पर शहर के बीच दो दुकानों मे चोरी से करोबारियों मे दहशत है। कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी को भी चोरी के खुलासे के लिए लगाया गया है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस दुकानों मे लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
पढ़ें- घर में घुसे चोर, पड़ोस के लोगों को कुंडी लगाकर किया घरों में बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।