Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसा देकर बीस लाख रुपये ठगे, चार के खिलाफ तहरीर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 07:30 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के लक्‍सर क्षेत्र में रियल स्टेट का बिजनेस करने का झांसा देकर एक युवक से 20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है।

    लक्सर, [जेएनएन]: रियल स्टेट का बिजनेस करने का झांसा देकर एक युवक से 20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। युवक ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    लक्सर कोतवाली के निरजंनपुर गांव निवासी निशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसके पिता राजेश कुमार भंटिडा में ऊर्जा निगम में जेई के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ ही विभाग में गणेश प्रसाद भी कार्यरत थे। साथ कार्य करने के दौरान उनके बीच दोस्ती हो गई। दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंध हो गए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद उनका परिवार निरंजनपुर गांव में आकर रहने लगा, लेकिन गणेश प्रसाद के परिवार के साथ उनके संबंध ऐसे ही चलते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर

    दोनों परिवारों के बीच अक्सर फोन पर बात होती रहती थी। बकौल निशांत इसी दौरान गणेश प्रसाद की पत्नी व पुत्रों ने उन्हें बताया कि रियल स्टेट के कारोबार में बहुत पैसा है। उनके एक परिचित इस बिजनेस में हैं। वह चाहे तो इस कारोबार में पैसे लगाकर मुनाफा कमा सकता है। इसके बाद उन्होंने एक अन्य व्यक्ति से उन्हें मिलवाया। उक्त लोगों ने उसे बताया की वह लोग एक जमीन खरीदकर उस पर फ्लैट बनाकर बेचेगें। वह चाहे तो इस कार्य में धन लगाकर 25 फीसद का साझेदार बन सकता है।

    पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम महिला ने की लाखों की ठगी, मिली ये सजा

    निशांत कुमार उनकी बातों में आकर वह राजी हो गया। बताया कि अलग-अलग किश्तों में निशांत कुमार ने आरोपियों को 20 लाख 6 हजार रुपये की धनराशी दे दी। बकौल निशांत इसके बाद आरोपियो ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया तथा उनसे बात करना भी बंद कर दिया। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसके पैसे भी नहीं लौटाए। युवक ने अब पुलिस को तहरीर देकर अपने पैसे वापस दिलाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसआई जहांगीर अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    पढ़ें: बैंक में पैसे डालने गया रिटायर्ड फौजी, डाल आया उसकी जेब में...