Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत सदस्य समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 05:30 AM (IST)

    थाना सहसपुर में देहरादून की एक महिला ने जिला पंचायत सदस्य समेत पांच के खिलाफ धोखे से दूसरी जमीन की रजिस्ट्री कराकर लाखों रुपये ऐंठने का मुकदमा दर्ज कराया है।

    विकासनगर, [जेएनएन]: थाना सहसपुर में देहरादून की एक महिला ने जिला पंचायत सदस्य समेत पांच के खिलाफ धोखे से दूसरी जमीन की रजिस्ट्री कराकर लाखों रुपये ऐंठने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी व षड़यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
    थाना सहसपुर में रीना देवी पत्नी राम निवास निवासी व्योमप्रस्थ जीएमएस रोड देहरादून ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि साहिद हुसैन पुत्र अब्दुल हामिद निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर व उसके साथियों ने षड़यंत्र रचकर उससे धोखाधड़ी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-खुद को पीसीएस अफसर बताकर कारोबारी से ठगे तीन लाख रुपये, आया गिरफ्त में
    आरोप है कि इन लोगों ने उसे जो जमीन दिखाई, उसकी जगह दूसरी जमीन की रजिस्ट्री कराकर साढ़े दस लाख रुपये ऐंठ लिए। रजिस्ट्री कराने के बाद भी आरोपियों ने जमीन का कब्जा नहीं दिया।

    पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्र पर 25 साल तक बना रहा टीचर, ऐसे आया पकड़ में
    थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी के अनुसार महिला की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य राशिद, साहिद, अजय चौधरी, असलम, नफीस के खिलाफ धोखाधड़ी व षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है।
    पढ़ें: फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लिया 30 लाख रुपये का लोन

    पढ़ें:-बीडीओ दफ्तर में बड़ा खुलासा, चहेतों को नौकरी देने का आरोप

    पढ़ें:-खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये