क्लैट में आवेदन की उम्र सीमा हटी, ऐसे करें आवेदन
लॉ की पढ़ाई के लिए क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) ने आवेदन की अधिकतम आयु सीमा को खत्म कर दिया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह निर्णय किया गया।
देहरादून, [जेएनएन]: लॉ की पढ़ाई के लिए उम्र सीमा हटाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) ने भी आवेदन की अधिकतम आयु सीमा को खत्म कर दिया है। अब किसी भी आयु के अभ्यर्थी क्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं। वह 31 मार्च तक क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्लैट की प्रवेश परीक्षा चार मई को आयोजित की जानी है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वर्ष 2016 के लिए तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय लॉ कोर्स की उम्र सीमा निर्धारित की थी। इसके अनुसार पांच वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए अनारक्षित, एनआरआइ अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 20 और आरक्षित वर्ग के लिए 22 वर्ष निर्धारित की गई थी।
यह भी पढ़ें: आपके पास नीट के बगैर भी है डॉक्टर बनने का मौका, जानिए
इसी तरह तीन वर्षीय एलएलबी में नामांकन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित कर दी गई। उच्चतम न्यायालय ने तीन मार्च को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस निर्णय पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसी आदेश के क्रम में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2017) में शामिल होने के लिए ऊपरी उम्र-सीमा को फिलहाल हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: आइआइटी रुड़की में छात्राओं को मिल सकती है आजादी
इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे में अनारक्षित, एनआरआइ एवं एनआरआइ प्रायोजित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र-सीमा 20 वर्ष व एससी, एसटी, ओबीसी और एसएपी श्रेणी के लिए 22 वर्ष की सीमा लागू नहीं होगी। अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों का नामांकन एवं दाखिला सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। जिसकी सुनवाई जुलाई के तीसरे सप्ताह में होनी है।
यह भी पढ़ें: परीक्षा में छात्रों टेंशन को इस तरह दूर करेगा सीबीएसई
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि-31 मार्च।
एडमिट कार्ड जारी-20 अप्रैल।
परीक्षा की तिथि-14 मई।
आंसर की जारी-16 मई।
परीक्षा परिणाम-29 मई।
प्रवेश प्रक्रिया खत्म-छह जुलाई।
अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा
कॅरियर लांचर के निदेशक अमित मित्तल के मुताबिक इस निर्णय का फायदा अभ्यर्थी को मिलेगा। अब ऐसे छात्र भी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित हो पाएंगे जो उम्र की बाध्यता के कारण इससे वंचित थे।
यह भी पढ़ें: नेट की आंसर-की मार्च में होगी जारी, ऐसे करें चैलेंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।