सड़क से 50 मीटर नीचे गिरी कार, इस संयोग से बची जान
इसे संयोग ही कहेंगे कि सड़क से फिसलकर कार करीब 50 मीटर नीचे खेत में जा गिरी, लेकिन चालक का बाल भी बांका नहीं हुआ। साथ ही कार को भी नुकसान नहीं पहुंचा।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: इसे संयोग ही कहेंगे कि सड़क से फिसलकर कार करीब 50 मीटर नीचे खेत में जा गिरी, लेकिन चालक का बाल भी बांका नहीं हुआ। साथ ही कार को भी नुकसान नहीं पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक आगरा निवाशी श्रीकांत चौधरी कार संख्या यूपी 76 एच 3839 से रवाना होकर रानीखेत से हल्द्वानी को जा रहे थे। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर जैनोली के समीप इस मारुती कार से वह नियंत्रण खो बैठे।
पढ़ें-खाई में गिरते ही जीप के उड़े परखच्चे, युवती समेत छह घायल
इस पर कार ढलान की ओर लुढ़कती हुई सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों की गिरने लगी। संयोगवश जिस स्थान पर कार गिरी वहां पर ग्रामीणों के घास के कई लुटटे एकत्र हुए हुए थे। घास पर कार गिरने से चालक व कार दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।