Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Top 10 News 21 September : वकीलों और पुल‍िस के बीच स‍हमत‍ि, बकरी पर प्रदर्शन और चौकी के सामने रील सह‍ित पढ़ें टाप टेन खबरें

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:23 PM (IST)

    Varanasi top 10 news today वाराणसी में वकीलों और पुल‍िस के बीच व‍िवाद और दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा कायम कराने को लेकर ज‍िच को देखते हुए सामंजस्‍य बनाने के ल‍िए प्रशासन ने पहल की। इस बाबत पत्र जारी कर दोनों पक्षों के शीर्ष अध‍िकार‍ियों व पदाध‍िकार‍ियों को शाम चार बजे बैठक में बुलाया गया।

    Hero Image
    वाराणसी में टाप टेन की खबरें एक ही खबर में पढ़ें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today : वाराणसी में वकीलों और पुल‍िस के बीच व‍िवाद को लेकर हुई अहम बैठक रव‍िवार को दि‍न भर चर्चा में बनी रही। चर्चा के दौरान वकीलों की मांगों के साथ ही मज‍िस्‍ट्र‍ियल जांच पर सहमत‍ि बनी और जांच के बाद ही कार्रवाई की बात पर दोनों पक्षों ने सहमत‍ि जताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अधिवेशन में रेल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प, बकरी को लेकर बीएचयू के प्रोफेसर ने द‍िया धरना, "वोट चोरी" पर कांग्रे‍स‍ियों का प्रतिरोध हस्ताक्षर अभियान, डूबता उतराता रहा आटोरिक्शा, मोटे अनाजों की प्राकृतिक खेती से सुमन देवी ने बदली तकदीर, दारोगा- वकील प्रकरण पर बोले चंदौली सांसद, वाराणसी में पुलिस चौकी के सामने बाइक स्टंट का वीडियो वायरल, नवरात्र में मांस-मछली की दुकान बंदी का नगर निगम का फैसला, वाराणसी में खंभे से गिरे लाइनमैन की मौत आद‍ि खबरें रव‍िवार को चर्चा में बनी रहीं। 

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी: वकीलों और पुल‍िस के बीच व‍िवाद और दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा कायम कराने को लेकर ज‍िच को देखते हुए सामंजस्‍य बनाने के ल‍िए प्रशासन ने पहल की। इस बाबत पत्र जारी कर दोनों पक्षों के शीर्ष अध‍िकार‍ियों व पदाध‍िकार‍ियों को शाम चार बजे बैठक में बुलाया गया। इस बाबत पत्र में दोनों पक्षों को व‍िषय से भी अवगत कराते हुए पत्र में पूर्व में सीएम और संबंध‍ित जनों को अवगत कराने की भी सूचना दी गई थी। बनारस बार एसोस‍िएशन के अध्‍यक्ष सतीश त‍िवारी ने जागरण से बताया क‍ि कचहरी में हुई घटना और बड़ागांव थाने में वकील मोह‍ित स‍िं‍ह के साथ हुई मारपीट की घटना की मजि‍स्‍ट्रि‍यल जांच की जाएगी। इसके साथ ही रथयात्रा चौराहे पर वकील श‍िवप्रताप स‍िं‍ह के साथ कोई भी उत्‍पीड़नात्‍मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। कचहरी में भी मारपीट की घटना के बाद वकीलों के ख‍िलाफ दर्ज मुकदमे में कोई भी कार्रवाई आगे नहीं की जाएगी।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबर : वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद पर बैठक खत्‍म, मामले की होगी मजि‍स्‍ट्रि‍यल जांच, इन ब‍िंदुओं पर बनी सहमत‍ि

    • वाराणसी : इंडियन रेलवे एम्प्लॉयी फेडरेशन (IREF) का चतुर्थ त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन वाराणसी के इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक भवन में रव‍िवार को संपन्न हुआ। इस अधिवेशन ने भारतीय रेल कर्मचारियों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और एक वैकल्पिक फेडरेशन के रूप में अपनी पहचान बनाई है।अधिवेशन के पहले दिन, देशभर से आए कर्मचारियों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। अगले दिन, 22 सितंबर 2025 को, डेलिगेट सत्र का आयोजन होगा, जिसमें संगठन की दिशा और कर्मचारियों के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबरवाराणसी में IREF अधिवेशन रेल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प

    • वाराणसी : बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर के र‍व‍िवार को सुबह मथुरा में बकरी को लेकर केंद्र खोलने पर आपत्‍त‍ि जताते हुए धरना शुरू कर द‍िया गया। बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर सुनील कुमार ने रविवार की सुबह नौ बजे भेलूपुर स्थित गुरुधाम चौराहे पर नंदी गोलंबर के पास धरने पर बैठने का निर्णय लिया। उनकी मुख्य मांग थी कि मथुरा में खोले जा रहे बकरी अनुसंधान केंद्र को बंद किया जाए। यह धरना अचानक शुरू हुआ और इसके पीछे डाक्टर सुनील कुमार की चिंता थी कि यह केंद्र पूर्वांचल क्षेत्र के ल‍िहाज से बकरियों की आर्थ‍िकी और यहां के क‍िसानों के लिए अनुच‍ित साब‍ित हो सकता है।

    एक क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबर बनारस और मथुरा के बीच अब बकरी को लेकर ठनी रार, बीएचयू के प्रोफेसर ने द‍िया धरना

    • वाराणसी : महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी द्वारा कैंट चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा के समक्ष "वोट चोर गद्दी छोड़ो" आंदोलन के तहत एक वृहद हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पं. कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी राजेश तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबर "वोट चोरी" को लेकर आंदोलि‍त कांग्रे‍स‍ियों ने वाराणसी में चलाया प्रतिरोध हस्ताक्षर अभियान

    • वाराणसी : इस बार मानसूनी सक्र‍ियता के बीच गंगा और वरुणा में चार बार बाढ़ आई। बाढ़ के कारण लोगों के घर डूब गए, लेकिन पानी उतरते ही हर बार लोग अपने घरों में लौट आए। इस बीच, वरुणा कारिडोर पर शास्त्रीघाट के पास एक आटोरिक्शा भी बाढ़ में डूब गया। यह आटोरिक्शा हर बार बाढ़ के पानी से बाहर निकलता है, लेकिन इसका कोई दावेदार उसे लेने नहीं आया। कचहरी चौराहे से पुराने वरुणा पुल की ओर जाने वाले पाथवे पर खड़ा यह आटोरिक्शा, जिसका नंबर यूपी-65 एचटी 1819 है, दूसरी बार बाढ़ में डूब गया। जब पानी उतरा, तो भी इसके मालिक ने इसे लेने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद, दो बार और बाढ़ का पानी बढ़ा, जिसमें यह फिर से डूब गया। पानी उतरने पर यह आटोरिक्शा बाहर आ गया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबरवाराणसी में माल‍िक की तलाश में वरुणा की बाढ़ के बीच कई बार डूबता उतराता रहा आटोरिक्शा

    • वाराणसी : ज‍िले में कभी छोटी जोत की किसान परिवार की बहू रही सुमन देवी आज पूरे वाराणसी में “कृषि सखी” के नाम से जानी जाती हैं। मिशन शक्ति के जरिए प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी सुमन देवी नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की नई कहानी लिख रही हैं। वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लाक के मडैया गांव की रहने वाली सुमन ने योगी सरकार की मदद से न सिर्फ अपने परिवार को आर्थिक मजबूती दी है, बल्कि हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई राह दिखाई है। योगी सरकार से मोटे अनाजों के बीज और तकनीकी सहयोग मिलने के बाद सुमन ने 2019 में प्राकृतिक खेती का रास्ता चुना और आज उनकी पहचान पूरे प्रदेश में मिसाल बन गई है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबर मोटे अनाजों की प्राकृतिक खेती से सुमन देवी ने बदली तकदीर, बनीं हजारों महिलाओं की प्रेरणा

    • वाराणसी : दारोगा और अधिवक्ता के बीच विवाद उचित नहीं है। यह न केवल जनता के लिए, बल्कि पुलिस विभाग और वकीलों के लिए भी ठीक नहीं है। जब किसी को न्याय नहीं मिलता, तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है, और वकील उसकी मदद करते हैं। यदि वकील समाज ही पीड़ित हो जाए, तो हम लोग कहां जाएंगे? दोनों पक्षों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। सांसद वीरेंद्र सिंह ने चंदौली में अपने आवास टैगोर टाउन में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जो पक्ष अपनी कमियों को छिपा रहा है, उसे सामने आकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और वरिष्ठ पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत करनी चाहिए, ताकि आपसी सहमति बन सके और इस विवाद का समाधान हो सके।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबरवाराणसी में दारोगा- वकील प्रकरण पर बोले चंदौली सांसद, कहा- 'दोनों पक्ष के वरिष्ठ करें हस्तक्षेप'

    • वाराणसी : वाराणसी के गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने देर रात एक युवक ने बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट पर स्टंट किया। इस दौरान कुछ अन्य युवकों ने सड़क पर मार्च करते हुए रील बनाई और पुलिस चौकी के सामने स्टंट करते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस की नजर में यह मामला आ गया। इस मामले में पुल‍िस अध‍िकार‍ियों की ओर से प्रभारी निरीक्षक थाना शिवपुर को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के ल‍िए निर्देशित किया गया है। रविवार को यूपी पुलिस के एक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और वाराणसी पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए डीसीपी वरुणा जोन और वाराणसी यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबर वाराणसी में पुलिस चौकी के सामने बाइक स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में आई

    • वाराणसी : महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वाराणसी के ल‍िए निर्देश दिया है कि 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में सभी मांस विक्रेताओं के बधालय भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। महापौर ने पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि इन दुकानों को बंद कराया जाए और नियमित रूप से निरीक्षण कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी विक्रेता द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबर नवरात्र में मांस-मछली की दुकान बंदी का नगर निगम का फैसला, अध‍िकारी सुन‍िश्‍च‍ित करेंगे आदेश का पालन

    • वाराणसी : मड़ौली सेंट जॉन्स कॉलोनी में संविदाकर्मी लाइनमैन 40 वर्षीय मनोज प्रजापति खंभे पर चढ़कर विद्युत लाइन ठीक करते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने मौत के बाद मुआवजे की मांग की है। मनोज मंडुवाडीह स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन थे। रविवार की अपरान्ह सेंट जॉन्स कॉलोनी की हाईटेंशन लाइन को ठीक करने के लिए गए थे।जानकारी के अनुसार, मनोज ने शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने का कार्य आरंभ किया था। अचानक, जब वह लाइन ठीक कर रहे थे, तब वह खंभे से गिर पड़े। इस घटना के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सहकर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही मनोज की मौत हो गई।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबरवाराणसी में खंभे से गिरे लाइनमैन ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, मौत के बाद मुआवजे की मांग