Varanasi Top 10 News 13 September : बीएचयू में 12 दिसंबर को दीक्षांत, रेबीज से महिला की मौत और विदेशी युवती का हंगामा सहित टाप 10 खबरें
Varanasi top 10 news today पूर्वांचल सहित काशी में 13 सितंबर 2025 को कई प्रमुख खबरें दिन भर चर्चा में बनी रहीं। लोगों के बीच यह खबरें जहां चर्चा में रहीं वहीं लोगों का इनसे जुड़ाव भी बना रहा। शनिवार को लंबे समय से प्रतीक्षित बीएचयू में दीक्षा समारोह की तिथि आखिरकार तय कर दी गई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today : वाराणसी सहित पूर्वांचल में 13 सितंबर 2025 को कई प्रमुख खबरें दिन भर चर्चा में बनी रहीं। लोगों के बीच यह खबरें जहां चर्चा में रहीं वहीं लोगों का इनसे जुड़ाव भी बना रहा।
शनिवार को लंबे समय से प्रतीक्षित बीएचयू में दीक्षा समारोह की तिथि आखिरकार तय कर दी गई। इसके अलावा वाराणसी में पागल कुत्ते के काटने से मौत, विदेशी युवती ने नशे में किया हंगामा, दोपहर बाद झूमकर बरसे बादल, बीएचयू का लिपिक रिश्वतखोरी मामले में दोषी, जिउतिया पर 10 रुपये में एक बिकी सतपुतिया की बतिया और काशी में धीरेंद्र शास्त्री ने किया बाबा दरबार में दर्शन पूजन आदि खबरें चर्चा में रहीं।
वहीं पूर्वांचल में आजमगढ़ में थानाध्यक्ष सहित छह पर मुकदमा दर्ज, भूत भगाने के बहाने गहना उतारने वाली तीन महिलाएं चढ़ीं पुलिस के हत्थे और बलिया में हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ गया भारी आदि खबरें खूब चर्चा में रहीं। इन खबरों पर पाठकों की भी नजर बराबर बनी रही।
क्लिक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -
- वाराणसी : इस बार काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय के स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के सफल विद्यार्थियों को मेडल और डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 11 उप-समितियों का गठन किया है, जो विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगी। मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा, जहां विश्वविद्यालय स्तर पर पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहा जाएगा और उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
एक क्लिक में पढ़ें पहली खबर : काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को, तैयारियों ने पकड़ा जोर
- वाराणसी : आवारा आतंक की जद में आने से एक महिला की वाराणसी में मौत हो गई। इसके पूर्व कुत्ते के काटने से महिला के दो कुत्तों व भैंस की पड़िया की चार दिनों बाद ही मौत हो गई थी। रथौली गांव में एक माह पूर्व एक पागल कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद 64 वर्षीय महिला की शुक्रवार सुबह दुखद मृत्यु हो गई। गरथौली निवासी भोला नाथ की पत्नी, अमरावती देवी, 11 अगस्त को अपरान्ह साढ़े तीन बजे गांव से घर लौट रही थीं, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना के दौरान, कुत्ते ने उनके दो पालतू कुत्तों को भी काट लिया, जो चार दिनों बाद मर गए। इसके अतिरिक्त, एक भैंस की पड़िया को भी कुत्ते ने काटा, जो पांच दिन बाद मृत हो गई।
एक क्लिक में पढ़ें दूसरी खबर : वाराणसी में पागल कुत्ते ने महिला को नोंच डाला था, रेबीज के चार इंजेक्शन के बाद भी नहीं बची जान
- वाराणसी : दशाश्वमेध के मीरघाट क्षेत्र में रहने वाली डायना लिसेट बोरजा, जो यूके की नागरिक हैं, उसने बनारस में शनिवार को हड़कंप मचा दिया। वह मीरघाट स्थित एक होटल में कुछ दिनों से ठहरी थीं। पूर्व में भी भांग के नशे में विदेशी युवती का शहर में वीडियो प्रसारित हो चुका है। शनिवार की सुबह होटल से निकलकर उसने गंगा जी के दर्शन किए और फिर एक मंदिर में भी गईं। लेकिन लौटने के बाद अचानक नाचने गाने के साथ ही मीरघाट क्षेत्र में खड़ी होकर आने-जाने वाले लोगों पर ईंटें फेंकने लगीं। इससे वहां पर हड़कंप मच गया।
एक क्लिक में पढ़ें तीसरी खबर : वाराणसी में विदेशी युवती ने नशे में किया हंगामा, महिला पुलिस ने भेजा मण्डलीय अस्पताल, देखें वीडियो...
- वाराणसी : पूर्वांचल में लगातार रह रहकर बादलों की सक्रियता का दौर तो बना हुआ था लेकिन शनिवार को सुबह से उमस का दौर दोपहर बाद बादलों की तेज गर्जना और भारी बारिश के साथ ही शांत हुई। उमस से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दी तो बादलों ने भी धूप की तल्खी छीन ली। हालांकि तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी जमा होने के बाद सड़क पर यातायात तक बाधित हो गया। मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी में इजाफा होने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ है।
एक क्लिक में पढ़ें चौथी खबर : वाराणसी में दोपहर बाद झूमकर बरसे बादल, शहर हुआ पानी- पानी, लोकल हीटिंग के बाद मिली राहत
- वाराणसी : सीबीआई अदालत ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वच्छता एवं सहायक सेवाओं के वरिष्ठ सहायक (लिपिक) राजेश कुमार को 30,000 रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में दोषी ठहराते हुए पांच साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने से दंडित किया है। यह मामला वर्ष 2016 में दर्ज किया गया था, जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की थी।आरोप के अनुसार, राजेश कुमार ने शिकायतकर्ता के पिता स्वर्गीय कल्लू से, जो बीएचयू में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे और जिनकी सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो गई थी, उनके मृत्यु लाभ की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 75,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
एक क्लिक में पढ़ें पांचवीं खबर : बीएचयू का लिपिक रिश्वतखोरी मामले में दोषी, सीबीआई कोर्ट से पांच साल की कैद और एक लाख रुपये का जुर्माना
- वाराणसी : पुत्र की लंबी आयु के लिए आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जिउतिया व्रत मनाया जाता है। यह व्रत पितृ पक्ष के दौरान किया जाता है, जिसमें पितरों का तर्पण किया जाता है। इसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, जो विवाहित महिलाओं द्वारा पुत्र की लंबी आयु के लिए रखा जाता है।इस वर्ष जिउतिया व्रत 14 सितंबर को है, जिसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है और समापन पारण से होता है। इस व्रत में सतपुतिया और नोनी के साग का विशेष महत्व होता है। शनिवार को बाजार में सतपुतिया की बतिया 5 से 10 रुपये में बिकी, जबकि नोनी के साग की कीमत 40 रुपये प्रति पाव तक पहुंच गई।
एक क्लिक में पढ़ें छठवीं खबर : वाराणसी में जिउतिया पर 10 रुपये में एक बिकी सतपुतिया की बतिया, नोनी साग के दाम में लगी आग
- वाराणसी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने काशी पहुंचे। यहां मणिकर्णिका घाट पर अपने दादा गुरुजी के शवदाह स्थल पर गए। इसके बाद, उन्होंने सतुआ बाबा के आश्रम में बैठकर रात बिताई और ध्यान लगाया। भोर में गंगा स्नान के बाद, उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे विश्व में जहां-जहां हिंदू हैं, वहां विरोधी ताकतें सक्रिय हैं, जो हिंदुओं की संख्या को घटाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हिंदुओं की संख्या 22% से घटकर 2% रह गई है।
एक क्लिक में पढ़ें सातवीं खबर : काशी में धीरेंद्र शास्त्री ने किया बाबा दरबार में दर्शन पूजन, सनातन यात्रा की बाबा से ली अनुमति, देखें वीडियो...
- आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना की पुलिस ने झाड़फूंक और भूत भगाने के नाम पर ठगी, चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के पास से चोरी के लाखों रुपये जेवरात भी बरामद किया है। गंभीरपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया आरोपित महिलाओं पर आजमगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मछली शहर के कई थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित महिलाएं चोरी और ठगी के आरोप में जेल भी जा चुकी हैं। बताया कि थाना क्षेत्र के सरायपल्टू गांव की रहने वाली रेखा कन्नौजिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घर में झाड़फूंक करने के बहाने तीनों महिलाएं मेरे और पति के सारे जेवरात लेकर फरार हो गई।
एक क्लिक में पढ़ें आठवीं खबर : आजमगढ़ में भूत भगाने के बहाने गहना उतारने वाली तीन महिलाएं चढ़ीं पुलिस के हत्थे
- आजमगढ़ : जिले के पवई थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग दंपति के साथ पुलिस उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। 65 वर्षीय तारा देवी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पवई थाने के पुलिसकर्मियों पर उनके पति विद्यासागर पांडेय के साथ मारपीट करने, जान से मारने की शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन पवई थानाध्यक्ष अनिल सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र, कांस्टेबल बृजेश तिवारी, दो अज्ञात सिपाही सहित एक अन्य के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़िता तारा देवी ने बताया कि छह अगस्त 2024 को वह पति विद्यासागर पांडेय के साथ अपने भाई रमेश तिवारी के घर कोलघाट में रुकी हुई थी।
एक क्लिक में पढ़ें नौवीं खबर : आजमगढ़ में थानाध्यक्ष सहित छह पर मुकदमा दर्ज, बुजुर्ग को तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का है आरोप
- बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के जमीन पडसरा जामा मस्जिद के मौलाना को एक कार्यक्रम के दौरान इस्लाम की तारीफ करने और हिंदुत्व पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शुक्रवार की देर शाम एक वीडियो वायरल होने के बाद नगरा पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मौलाना की गिरफ्तारी के बाद शनिवार की सुबह नगरा थाने के बाहर सैकड़ों मुसलमानों का जमावड़ा लग गया। नगरा थाना के जमीन पडसरा में हुए बारावफात के जलसे के भाषण के दौरान मदरसा स्कूल सरियांव के शिक्षक और जामा मस्जिद के मौलाना शहाबुद्दीन ने आरएसएस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हाफ चड्ढी और आधे पैर का पैजामा पहनने वाले इस्लाम और देश के गद्दार हैं।
एक क्लिक में पढ़ें दसवीं खबर : इस्लाम की तारीफ तक तो ठीक था, हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ गया भारी, हुए गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।