आजमगढ़ में भूत भगाने के बहाने गहना उतारने वाली तीन महिलाएं चढ़ीं पुलिस के हत्थे
आजमगढ़ में भूत भगाने के नाम पर ठगी करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं पर जौनपुर प्रयागराज सहित कई जनपदों में चोरी और ठगी के मामले दर्ज हैं। ये महिलाएं लोगों को भूत-प्रेत का डर दिखाकर गहने उतरवा लेती थीं। पुलिस ने चोरी के लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। गंभीरपुर थाना की पुलिस ने झाड़फूंक और भूत भगाने के नाम पर ठगी, चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के पास से चोरी के लाखों रुपये जेवरात भी बरामद किया है।
गंभीरपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया आरोपित महिलाओं पर आजमगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मछली शहर के कई थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित महिलाएं चोरी और ठगी के आरोप में जेल भी जा चुकी हैं। बताया कि थाना क्षेत्र के सरायपल्टू गांव की रहने वाली रेखा कन्नौजिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घर में झाड़फूंक करने के बहाने तीनों महिलाएं मेरे और पति के सारे जेवरात लेकर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें : काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को, तैयारियों ने पकड़ा जोर
मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट हई, विवेचना में शकिना, मेहनाज, और गरीबुन सभी निवासी ब्राह्मणपुर झमका, थाना केराकत जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस आरोपित महिलाओं की गिरफ्तारी को दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपित महिलाओं को शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपित महिलाओं को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में पागल कुत्ते ने महिला को नोंच डाला था, रेबीज के चार इंजेक्शन के बाद भी नहीं बची जान
गरीबुन है मास्टरमाइंड
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि लोगों के ऊपर व घर से भूत प्रेत भगाने के नाम पर ठगी करने वाली इस गिरोह की मास्टरमाइंड गरीबुन है। वह साथियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को ढूंढ़ती थी, जो आर्थिक तंगी, नौकरी या फिर पारिवारिक कलह से परेशान रहते थे। ऐसे लोगों को वह कहती थी कि किसी ने कुछ करा दिया है, भूत (जिन्न) का साया है।
झांसे में आने के बाद घर में झाड़फूंक के बहाने जेवरात लेकर फरार हो जातीं थीं। इसके साथ ही तीनों महिलाएं राह चलते महिलाओं के गले से चैन भी झपटतीं थीं। बताया कि गरीबुन पर जौनपुर के सरायख्वाजा, सरपतहां, बरसठी, रानीकीसराय, गंभरपुर में, शकिना पर मछली शहर, जौनपुर, प्रयागराज के फूलपुर, गंगानगर, गंभीरपुर, फूलपुर में और मेहनाज पर मछली शहर, प्रयागराज के फूलपुर, गंगानगर, गंभीरपुर, रानीकीसराय थाने में आपराधिक मामला दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।