Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में ब्लैक राइस से ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी सेहतमंद उत्पाद, IRRI करेगा सहयोग

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    Varanasi News वाराणसी में ग्रामीण महिलाएं अब ब्लैक राइस से स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद बनाएंगी। अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) उन्हें तकनीकी सहयोग देगा। महिलाओं को न्यूट्री बार नूडल्स और हेल्दी स्नैक्स बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा। उन्हें पैकेजिंग और मार्केटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 15 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू होगा।

    Hero Image
    साईं इंस्टीट्यूट अब तक 3000 महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुका है।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। स्वस्थ जीवनशैली और पोषण की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। ग्रामीण महिलाएं अब ब्लैक राइस से आधुनिक तकनीक और नवाचार को जोड़कर स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद तैयार करेंगी। उन्हें अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र से तकनीकी सहयोग मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवत‍ियों को देह व्यापार में धकेला, सच्‍चाई कर देगी हैरान

    इसके लिए इरी व साईं इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलपमेंट के बीच करार हुआ है। इरी की ओर से महिलाओं को तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण माड्यूल और उत्पाद को बनाने की विशेषज्ञता प्रदान की जाएगी। महिलाओं को ब्लैक राइस और अन्य चावल उत्पादों से वैल्यू एडेड हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स जैसे न्यूट्री बार, नूडल्स, हेल्दी स्नैक्स, कुकीज, इंस्टेंट डाइट मिक्स आदि बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा।

    यह भी पढ़ें चंदौली में पारिवारिक कलह के चलते व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

    उन्हें पैकेजिंग, ब्रांडिंग और डिजिटल मार्केटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि न केवल अच्छा उत्पाद बनाएं, बाजार में अपनी पहचान भी स्थापित कर सकें। 15 अगस्त से महिलाओं को ब्राउन राइस और ब्लैक राइस से हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स जैसे कुकीज, पोहा, खिचड़ी मिक्स आदि के प्रशिक्षण द्वारा स्वावलंबी बनाने का कार्य प्रारंभ होगा।

    यह भी पढ़ें वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, ग‍िरोह का तरीका चौंका देगा आपको

    ब्लैक राइस में पाए जाने वाले उच्च पोषण तत्व

    एंटीआक्सीडेंट, फाइबर, आयरन और विटामिन्स आज की तेजी से बदलती जीवनशैली में अत्यंत उपयोगी हैं। इनसे बने उत्पाद न केवल सेहत के लिए लाभकारी हैं, बल्कि बाजार में इनकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। यह पहल स्वास्थ्य और आर्थिक स्वावलंबन दोनों के बीच एक सेतु बनकर उभर रही है। ये सारे तत्व ब्लैक राइस में है।

    यह भी पढ़ें भदोही में चालक को आई झपकी तो खड़े कंटेनर में भिड़ी एंबुलेंस, बिहार की दो महिलाओं की मौत

    साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह बताते हैं कि उनकी संस्थान से जुड़कर अभी तक लगभग 3000 से अधिक ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो चुकी हैं। महिलाओं इंब्रायडरी और पुराने वस्तुओं से उपयोगी उत्पाद बनाने की कला सिखाई गई। साथ ही मंदिरों पर चढ़ाए गए फूलों से नेचुरल अगरबत्ती, धूप कोन, स्टिक और हवन कप जैसे उत्पाद भी तैयार कर रही हैं।

    अब इरी सार्क के तकनीकी सहयोग से एक नई दिशा में कदम बढ़ा है। बताया कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के कार्य का व्यापक प्रभाव जी-20 सम्मेलन एवं आगामी महाकुंभ के दौरान देखने को मिला, जब बनारस की महिलाओं द्वारा निर्मित अंगवस्त्रों की विशेष डिमांड रही। इसके अतिरिक्त पेपर क्राफ्ट के जरिए तैयार किए गए आकर्षक बुके, बनारस के विभिन्न सरकारी व सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी पहचान बना चुके हैं।

    यह भी पढ़ें वैष्णव और स्मार्तजन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ श्रीकृष्‍ण का जन्मोत्सव मनाएंगे, जानें शुभ मुहूर्त

    खोली धूप बनाने की कंपनी, खुशियों से महकी जिंदगी

    साईं संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भोजूबीर निवासी सरिता श्रीवास्तव ने मीना मौर्या, पूनम देवी, आशा देवी, वंदना मौर्या के साथ मिलकर दयांत ट्रेनिंग कंपनी शुरू की है। इसके तहत काशी धूप स्टिक, धूप कप का उत्पाद कर रहे हैं। इसमें से प्रत्येक महिलाएं प्रति माह 12 से 15 हजार रुपये शुद्ध लाभ कमा रही हैं। बताया कि इरी से प्रशिक्षण के बाद कारोबार में और बढ़ावा मिलेगा।

    फैशन डिजाइन व डिजिटल इंडिया को बनाया प्लेटफार्म

    इसी संस्थान से जुड़ीं रघुनाथपुर बाबतपुर निवासी अनुपमा दुबे ने फैशन डिजाइन एवं डिजिटल इंडिया को प्लेटफार्म बनाया है। अनुपमा अन्य सैकड़ों महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर चुकी हैं। इसके लिए उन्हें जुलाई 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व सितंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। अब इरी जैसे बड़े संस्थान से जुड़ना स्टार्टअप को और बढ़ावा देगा।

    यह भी पढ़ेंआषाढ़ और सावन बीता, अब भादों से बरसात की आस, बादल इस द‍ि‍न से फ‍िर कराएंगे बार‍िश