Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवत‍ियों को देह व्यापार में धकेला, सच्‍चाई कर देगी हैरान

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:11 PM (IST)

    वाराणसी में आत्मनिर्भर बनने का सपना लेकर आई महिलाओं को देह व्यापार गिरोह निशाना बना रहा है। स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। एक नामचीन दूध कंपनी में काम करने आई महिलाएं भी देह व्यापार में धकेल दी गईं।

    Hero Image
    रेस्टोरेंट से मिली पटना और आजमगढ़ की युवतियों का दर्द जान उड़ी पुलिस की नींद l

    जागरण वाराणसी, वाराणसी। आत्मनिर्भर बनने का सपना संजोए काशी आ रहीं महिलाएं देह व्यापार कराने वाले गिरोह के निशाने पर हैं। महिलाएं ही इस गिरोह के लिए सेतु का काम कर रहीं। हाल के दिनों में स्पा सेंटर, हुक्का बार, रेस्टोरेंट में पड़े छापे में पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ में ऐसी ही कहानियां सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंवाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, ग‍िरोह का तरीका चौंका देगा आपको

    बरामद युवतियों से पूछताछ में सच्चाई जान पुलिस भी हैरान है। पता चला कि एक नामचीन दूध कंपनी में काम करने आईं महिलाएं देह व्यापार में ढकेल दी गईं। गिरोह अपने मकसद को इतने शातिराना तरीके से अंजाम दे रहा कि दलदल में फंसी महिलाएं भी ज्यादा सुराग नहीं दे पा रहीं। कितनी महिलाएं फंसी हैं यह कहना मुश्किल है? पुलिस अब सर्विलांस के जरिए गिरोह की निगरानी कर रही।

    यह भी पढ़ें वाराणसी के सभी सरकारी स्कूलों में साल के अंत तक स्थापित होंगी ICT लैब, छात्रों को मिलेगा डिजिटल कौशल!

    पटना और आजमगढ़ की युवतियों की दर्द भरी दास्तां : बाबतपुर के एक रेस्टोरेंट में बुधवार को पुलिस की छापेमारी में चार युवतियां मिलीं। उनमें एक युवती पटना (बिहार) की होने के कारण पुलिस ने पड़ताल शुरू की। लाजमी है कि कोई देह व्यापार के लिए 300 किलोमीटर दूर क्यों आएगा? उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की तो युवती रो पड़ी। पुलिस ने समझाया कि तुम्हारा क्या दोष, तुम्हें तो फंसाया गया, जेल तो तुम्हें फंसाने वाले जाएंगे।

    युवती ने बताया कि वह आई तो थी एक नामचीन दूध कंपनी में काम करने, लेकिन उसे इस हाल पर ला खड़ा किया गया जहां से सारे रास्ते बंद हो गए। इज्जत वाले कार्य का भरोसा मिला था जब यहां पहुंची तो फंसकर रह गई। कमोबेश यही बात आजमगढ़ की युवती ने भी बताया। फिलहाल युवतियों को उनके स्वजन को सिपुर्द कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में ब्लैक राइस से ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी सेहतमंद उत्पाद, IRRI करेगा सहयोग

    छोटे-छोटे औद्योगिक उपक्रम में गिरोह की महिलाएं

    देह व्यापार से मोटी कमाई करने वाले गिरोह में महिलाएं भी हैं। जो छोटे-छोटे औद्योगिक उपक्रम में काम करती हैं। वहां काम करने वाली बाहरी महिलाओं को बातचीत में फांसती हैं। भरोसा देती हैं कि दूसरी जगह काम दिलाऊंगी, महिलाओं का मन भटका तो नए ठिकाने पर जा पहुंचीं। वहां सोच के उलट मिलता, लेकिन जब तक वहां से निकलती कुछ ऐसा हो जाता कि उनके लिए दूसरे रास्ते बंद हो जाते हैं।

    बोले अधि‍कारी

    युवतियों से पूछताछ में सुराग मिले हैं। मुश्किल यह है कि महिलाएं गिरोह के बारे में कुछ नहीं जानतीं। गिरोह की सर्विलांस से निगरानी की जा रही, जल्द गिरफ्त में होंगे। - सरवणन टी, डीसीपी क्राइम।

    यह भी पढ़ें बीएचयू के विज्ञानियों ने दो साहीवाल गायों से प्राप्त किए एक साथ 31 भ्रूण

    खुफिया एजेंसियों पर उठे सवाल

    देह व्यापार कराने वाला गिरोह जनपद में सक्रिय है। यह बात तो एसओजी टू के छापे में स्पष्ट हो चुकी है इसलिए कि अभी तक तकरीबन 50 महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं। चूंकि इनका कोई सीधा अपराध नहीं बनता, इसलिए पुलिस स्वजन को बगैर नाम-पता उजागर किए सौंप दे रही, लेकिन गिरोह की सक्रियता खुफिया एजेंसियों की निष्क्रियता की गवाही दे रहा।

    यह भी पढ़ें बीएचयू कार्यकारी परिषद की बैठक आज, पूर्व कुलपति के फैसलों पर निगाहें