वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, गिरोह का तरीका चौंका देगा आपको
Varanasi news बाबतपुर एयरपोर्ट पर फूलपुर पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। यह युवती नकली दुल्हन बनकर दूल्हे से पैसे ऐंठकर भागने की कोशिश कर रही थी। राजस्थान के एक युवक से शादी के बाद एयरपोर्ट पर उसने हंगामा किया और आरोप लगाया कि उसे खरीदा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, (पिंडरा) वाराणसी। फूलपुर पुलिस रविवार रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाली युवती को थाने लाई जो नकली दुल्हन बनकर दूल्हे से पैसे ऐंठ फरार होना चाहती थी, लेकिन अपने ही जाल में फंस गई। आखिरकार पुलिस के पास मामला पहुंचा तो पूरी कारस्तानी सामने आ गई।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवतियों को देह व्यापार में धकेला, सच्चाई कर देगी हैरान
एयरपोर्ट टर्मिनल में जबरदस्ती खरीद कर ले जाने का आरोप लगा कर हंगामा करने वाली युवती की एक गैंग की सदस्य निकली जो सीधे-साधे लोगों से शादी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलती और मामला फंसने पर धमकी देकर भाग निकलती है।
यह भी पढ़ें : बीएचयू कार्यकारी परिषद की बैठक आज, पूर्व कुलपति के फैसलों पर निगाहें
राजस्थान के पाली जिले का युवक रामलाल (36 वर्ष) शादी के लिए अगुवा के बुलावे पर सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के रैता गांव आया था। युवती अनिता (35 वर्ष) के परिवार वालों से मुलाकात कर दो लाख 20 हजार में शादी तय होने के बाद रकम दी। शादी के बाद पत्नी को बेंगलुरू ले जाने के लिए साथ लेकर एयरपोर्ट पहुचा।
कथित पत्नी ने एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचते ही खरीद कर ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। स्वयं सीआरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सत्यजीत को देख महिला के साथ आए स्वजन भाग निकले। फ़ूलपुर पुलिस दूल्हे व नकली दुल्हन दोनो को थाने लाई। पूछताछ शुरू की तो धीरे-धीरे सारा मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में ब्लैक राइस से ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी सेहतमंद उत्पाद, IRRI करेगा सहयोग
इसमें फर्जी शादी कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पता चला। इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के युवक से दो बच्चों की मां ने कुंवारी होने का नाटक कर शादी की। एयरपोर्ट पहुंची तो युवक के साथ जाने से बचने के लिए झूठा आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया।
पुलिस मामले की तह तक जाकर छानबीन कर पूरे गैंग को गिरफ्तार कर बड़े मामले का खुलासा करेगी। इसमें आधा से अधिक लोगों के शामिल होने की आंशका व्यक्त की। पुलिस की जांच में पता चला कि जिस गांव की यह युवती है उस गांव में इसी तरह के फर्जीगिरी के काम होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।