Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, ग‍िरोह का तरीका चौंका देगा आपको

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:02 PM (IST)

    Varanasi news बाबतपुर एयरपोर्ट पर फूलपुर पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। यह युवती नकली दुल्हन बनकर दूल्हे से पैसे ऐंठकर भागने की कोशिश कर रही थी। राजस्थान के एक युवक से शादी के बाद एयरपोर्ट पर उसने हंगामा किया और आरोप लगाया कि उसे खरीदा जा रहा है।

    Hero Image
    युवती एक गिरोह की सदस्य है जो फर्जी शादियां कराकर लोगों से पैसे वसूलता है।

    जागरण संवाददाता, (पिंडरा) वाराणसी। फूलपुर पुलिस रविवार रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाली युवती को थाने लाई जो नकली दुल्हन बनकर दूल्हे से पैसे ऐंठ फरार होना चाहती थी, लेकिन अपने ही जाल में फंस गई। आखि‍रकार पुल‍िस के पास मामला पहुंचा तो पूरी कारस्‍तानी सामने आ गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवत‍ियों को देह व्यापार में धकेला, सच्‍चाई कर देगी हैरान

    एयरपोर्ट टर्मिनल में जबरदस्ती खरीद कर ले जाने का आरोप लगा कर हंगामा करने वाली युवती की एक गैंग की सदस्य निकली जो सीधे-साधे लोगों से शादी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलती और मामला फंसने पर धमकी देकर भाग निकलती है।

    यह भी पढ़ें बीएचयू कार्यकारी परिषद की बैठक आज, पूर्व कुलपति के फैसलों पर निगाहें

    राजस्थान के पाली जिले का युवक रामलाल (36 वर्ष) शादी के लिए अगुवा के बुलावे पर सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के रैता गांव आया था। युवती अनिता (35 वर्ष) के परिवार वालों से मुलाकात कर दो लाख 20 हजार में शादी तय होने के बाद रकम दी। शादी के बाद पत्नी को बेंगलुरू ले जाने के लिए साथ लेकर एयरपोर्ट पहुचा।

    कथित पत्नी ने एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचते ही खरीद कर ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। स्वयं सीआरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सत्यजीत को देख महिला के साथ आए स्वजन भाग निकले। फ़ूलपुर पुलिस दूल्हे व नकली दुल्हन दोनो को थाने लाई। पूछताछ शुरू की तो धीरे-धीरे सारा मामला सामने आया।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में ब्लैक राइस से ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी सेहतमंद उत्पाद, IRRI करेगा सहयोग

    इसमें फर्जी शादी कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पता चला। इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के युवक से दो बच्चों की मां ने कुंवारी होने का नाटक कर शादी की। एयरपोर्ट पहुंची तो युवक के साथ जाने से बचने के लिए झूठा आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया।

    पुलिस मामले की तह तक जाकर छानबीन कर पूरे गैंग को गिरफ्तार कर बड़े मामले का खुलासा करेगी। इसमें आधा से अधिक लोगों के शामिल होने की आंशका व्यक्त की। पुलिस की जांच में पता चला कि जिस गांव की यह युवती है उस गांव में इसी तरह के फर्जीगिरी के काम होते हैं।

    यह भी पढ़ें बीएचयू के विज्ञानियों ने दो साहीवाल गायों से प्राप्त किए एक साथ 31 भ्रूण