Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू कार्यकारी परिषद की बैठक आज, पूर्व कुलपति के फैसलों पर निगाहें

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:38 AM (IST)

    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चार साल बाद कार्यकारी परिषद की पहली बैठक कुलपति आवास में हुई। नवागत कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने अध्यक्षता की। बैठक परिचयात्मक थी लेकिन पूर्व कुलपति के कार्यकाल के फैसलों पर चर्चा की संभावना है। सदस्यों ने लंबित समस्याओं के समाधान पर ध्यान आकर्षित किया।

    Hero Image
    बीएचयू में ईसी की पहली बैठक आज, आ सकते अनेक प्रस्ताव।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में लगभग चार साल बाद बनी कार्यकारी परिषद (ईसी) की पहली बैठक सोमवार को होने जा रही है। कुलपति आवास में सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता नवागत कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवत‍ियों को देह व्यापार में धकेला, सच्‍चाई कर देगी हैरान

    वैसे तो कार्यकारी परिषद की यह परिचयात्मक बैठक है लेकिन कुछ कुछ चर्चित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बीएचयू कोर्ट के गठन से लेकर, पूर्व कुलपति द्वारा की गई नियुक्तियों व आर्थिक फैसलों पर भी अनुमोदन प्रस्ताव आ सकता है। लंबित व चर्चित समस्याओं को हल करने की दिशा में भी सदस्य कुलपति का ध्यान आकृृष्ट करा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी के सभी सरकारी स्कूलों में साल के अंत तक स्थापित होंगी ICT लैब, छात्रों को मिलेगा डिजिटल कौशल!

    वैसे तो पिछले माह के अंतिम सप्ताह में ही कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार की तरफ से परिषद के सभी नामित सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रण पत्र भेज गया था और उनसे ईसी की पहली बैठक कराने के लिए समय मांगा गया था। इसके साथ ही एजेंडा तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। इसके लिए सदस्यों से भी सुझाव भी मांगे गए थे। बैठक में 32 प्रमुख मामलों को शामिल किए जाने की संभावना थी।

    यह भी पढ़ें वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, ग‍िरोह का तरीका चौंका देगा आपको

    इसी बीच शिक्षा मंत्रालय की तरफ से स्थायी कुलपति के रूप में प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी की नियुक्ति कर दी गई। अब नए कुलपति की अध्यक्षता में होने वाली कार्यपरिषद की प्रथम बैठक को औपचारिक और परिचयात्मक ही रखा गया है। विश्वविद्यालय के जानकारों का मानना है कि इस परिचयात्मक बैठक में पूर्व कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के समय में की गई नियुक्तियों व उनके द्वारा लिए गए आर्थिक फैसलों पर अनुमोदन प्रस्ताव आ सकता है।

    यह भी पढ़ें वैष्णव और स्मार्तजन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ श्रीकृष्‍ण का जन्मोत्सव मनाएंगे, जानें शुभ मुहूर्त

    हालांकि परिषद के सदस्य महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की नए कुलपति के साथ प्रथम औपचारिक बैठक है, यह सिर्फ आपसी परिचय के लिए रखी गई है। इसमें कोई मुद्दा नहीं उठाया जाएगा। पहले आपस में सभी एक-दूसरे से परिचित हो जाएं, फिर मुद्दों के लिए बैठकें होंगी और प्रस्तावों तथा समस्याओं पर चर्चा होगी तथा उनका निराकरण कराया जाएगा।

    ईसी के नामित सदस्य

    -पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

    -महापौर अशोक तिवारी

    -भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल

    -दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह

    -समाजशास्त्र विभाग बीएचयू के प्रो. ओमप्रकाश भारतीय और प्रो. श्वेता प्रसाद

    -जंतु विज्ञान विभाग बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बेचन लाल

    -रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन मेडिसिन विभाग बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर उदय प्रताप शाही। 

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में ब्लैक राइस से ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी सेहतमंद उत्पाद, IRRI करेगा सहयोग