Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में चालक को आई झपकी तो खड़े कंटेनर में भिड़ी एंबुलेंस, बिहार की दो महिलाओं की मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:31 PM (IST)

    भदोही में गोपीगंज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एम्बुलेंस चालक को झपकी आने से एम्बुलेंस एक कंटेनर से टकरा गई जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मृतक बिहार के रहने वाले थे और दिल्ली से एक शव को लेकर घर जा रहे थे।

    Hero Image
    पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

    जागरण संवाददाता, भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर गांव के पास सोमवार की सुबह एम्बुलेंस चालक को झपकी आने से वह वाहन सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर में भिड़ गया। एम्बुलेंस में बैठी दतनापुर गोधैड़ो, पटना, बिहार निवासी 45 वर्षीय बेबी व 40 वर्षीय ममता देवी की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इसी हादसे में छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया व घायलों को गोपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया। परिवार के लोग सड़क हादसे में 45 वर्षीय वरुण कुमार की मौत के बाद शव को एम्बुलेंस से घर ले जा रहे थे।

    वरुण दिल्ली में प्राइवेट जाब करते थे। आठ अगस्त को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनका उपचार एम्स हास्पिटल में चल रहा था। रविवार को उनकी मौत हो गई थी। उनकी पत्नी ममता देवी, बहन बेबी व रिश्तेदार बरई बरादह गाज़ीपुर, निवासी रमेश कुमार, दोस्त खोड़ा गाजियाबाद निवासी उत्तम, बेगूसराय बिहार, राजा, व अजित कुमार एंबुलेंस से दिल्ली से दतनापुर गोधैडो बिहार शव को लेकर जा रहे थे।

    पर‍िजनों ने बताया क‍ि जैसे ही एम्बुलेंस गोपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंची एंबुलेंस चालक को झपकी आ गई और अनियंत्रित एम्बुलेंस पटरी पर खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर चालक सूरज, निवासी चंदा अछल्दा औरैया व खलासी खलासी मुहम्मद अफसर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।