आषाढ़ और सावन बीता, अब भादों से बरसात की आस, बादल इस दिन से फिर कराएंगे बारिश
पूर्वांचल के दस जिलों में से सिर्फ तीन में औसत से अधिक वर्षा हुई है। काशी और सोनभद्र में सामान्य से अधिक वर्षा हुई जबकि मिर्जापुर भी सामान्य के करीब पहुंचा। सावन के अंतिम दिन हुई बारिश ने कुछ जिलों को राहत दी लेकिन कई जिले अभी भी सूखे की चपेट में हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पावस ऋतु के दो प्रमुख माह आषाढ़ और सावन निकल गए। हालांकि इस बार वर्षा पिछले कई वर्षों की अपेक्षा अच्छी हुई है और किसानों को धान व खरीफ के अन्य फसलों की रोपाई का अच्छा अवसर मिला है।
फिर भी अपेक्षित सामान्य वर्षा की बात करें तो पूर्वांचल के धरती की प्यास अभी भी बाकी है। पूर्वांचल के 10 जनपदों में मेघ इस बार काशी पर इतने मेहरबान रहे कि प्राय: प्रथम स्थान पर रहने वाले सोनभद्र को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिए। सामान्य वर्षा की बात करें तो काशी और सोनभद्र में सामान्य से क्रमश: 39 प्रतिशत व 31 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवतियों को देह व्यापार में धकेला, सच्चाई कर देगी हैरान
सावन के अंतिम दिन सामान्य से 124 प्रतिशत अधिक हुई वर्षा ने खींच-खांचकर मीरजापुर को भी सामान्य से एक प्रतिशत अधिक वर्षा के आंंकड़े पर पहुंचा दिया। गाजीपुर को सामान्य की श्रेणी में पहुंचा दिया। फिर भी छह जनपद अभी भी सामान्य वर्षा के आंकड़ों से काफी पीछे रह गए हैं। पूर्वांचल की धरती अभी भी पुकार रही है, बरसो रे मेघा, पूरब के अंगना....
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, गिरोह का तरीका चौंका देगा आपको
आषाढ़ व सावन में पूर्वांचल के जनपदों में हुई वर्षा
जनपद कुल वर्षा सामान्य वर्षा प्रतिशतता
वाराणसी 618.6 मिमी 444.5 मिमी 39%
सोनभद्र 650 मिमी 495.4 मिमी 31%
मीरजापुर 500.1 मिमी 495.2 मिमी 1%
मऊ 240.5 मिमी 455.4 मिमी -47%
जौनपुर 260.9 मिमी 394.2 मिमी -34%
गाजीपुर 420.3 मिमी 421.4 मिमी 00%
भदोही 375.6 मिमी 445.6 मिमी -16%
बलिया 310.4 मिमी 415.8 मिमी -25%
आजमगढ़ 346.2 मिमी 469.1 मिमी -26%
चंदौली 245.5 मिमी 391.2 मिमी -35%
यह भी पढ़ें : भदोही में चालक को आई झपकी तो खड़े कंटेनर में भिड़ी एंबुलेंस, बिहार की दो महिलाओं की मौत
अंतिम दिन बादलों ने खींचकर आगे बढ़ाया वर्षा का रिकार्ड
सावन के अंतिम सप्ताह में दो दिनों पूर्व तक अनेक जनपदों में सामान्य वर्षा का आंकड़ा वास्तव में हुई वर्षा से काफी पीछे था। सावन के अंतिम दिन बादलों ने मेहनत की और अंतिम घडृी में अपना रिकार्ड दुरुस्त करने का प्रयास किया, जिससे कई जनपदों में औसत वर्षा का आंकड़ा कुछ बढ़ गया और सामान्य वर्षा के आंकड़े से वास्तविक वर्षा के आंकड़े की दूरी कुछ कम हुुई। अंतिम दिन सर्वाधिक वर्षा बलिया में हुई, वहां सामान्य वर्षा पांच मिमी के सापेक्ष 352 प्रतिशत अधिक 22.6 मिमी वर्षा हुई। जबकि वाराणसी में नौ अगस्त को होने वाली सामान्य अपेक्षित वर्षा 6.8 मिमी से 273 प्रतिशत अधिक 25.3 मिमी पानी गिरा।
सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा, नौ अगस्त को हुई वर्षा
जनपद कुल वर्षा सामान्य वर्षा प्रतिशत
वाराणसी 25.3 मिमी 6.8 मिमी 273%
सोनभद्र 11.8 मिमी 8.4 मिमी 41%
मीरजापुर 19.5 मिमी 8.7 मिमी 124%
मऊ 3.0 मिमी 6.9 मिमी -57%
जौनपुर 9.7 मिमी 7.9 मिमी 23%
गाजीपुर 4.3 मिमी 7.5 मिमी -43%
भदोही 8.0 मिमी 7.8 मिमी 3.0%
बलिया 22.6 मिमी 5.0 मिमी 352%
आजमगढ़ 1.6 मिमी 5.7 मिमी -72%
चंदौली 2.0 मिमी 8.9 मिमी -78%
यह भी पढ़ें : चंदौली में पारिवारिक कलह के चलते व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
अब तक हुई क्षेत्रवार वर्षा
क्षेत्र कुल वर्षा सामान्य वर्षा प्रतिशतता
संपूर्ण उत्तर प्रदेश 473.3 मिमी 423.5 मिमी 12%
पूर्वी उत्तर प्रदेश 444.7 मिमी 450.1 मिमी -1.0%
पश्चिमी उत्तर प्रदेश 514.1 मिमी 386.2 मिमी 33%
सावन के अंतिम दिन हुई क्षेत्रवार वर्षा
क्षेत्र कुल वर्षा सामान्य वर्षा प्रतिशतता
संपूर्ण उत्तर प्रदेश 16.2 मिमी 7.1 मिमी 126%
पूर्वी उत्तर प्रदेश 17.2 मिमी 6.4 मिमी 168%
पश्चिमी उत्तर प्रदेश 14.7 मिमी 7.9 मिमी 86%
यह भी पढ़ें : वैष्णव और स्मार्तजन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे, जानें शुभ मुहूर्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।