Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर राजवाड़ी पुल को नुकसान की आशंका, ट्रैफिक डायवर्ट क‍िया गया

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    वाराणसी के पास एनएच-31 पर गोमती नदी पर बने राजवाड़ी पुल में क्षति दिखने पर यातायात रोक दिया गया है। एक नाविक द्वारा सूचित करने पर एनएचएआइ की टीम ने निरीक्षण किया। सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी से गाजीपुर जाने वाले वाहनों को नए पुल की ओर मोड़ा गया है।

    Hero Image
    बाढ़ के कारण पुल पर दबाव बढ़ने की आशंका है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीस क्षेत्र में बाढ़ के दौरान पुल क्षति‍ग्रस्‍त होने से यातायात डायवर्ट करने तक की नौबत आ गई है। दरअसल  एक नाविक ने ही सबसे पहले देखा क‍ि  पुल के नीचे ह‍िस्‍सा क्षतिग्रस्त हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें गंगा में उफान तो बाढ़ में कोबरा ने काढ़ा फन, खेतों से लेकर घर तक सांपों की दहशत

    पुल के हिस्से को क्षत‍ि होने की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए और आनन फानन सूचना म‍िलने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दी है। वहीं इस बाबत सूचना म‍िलने के बाद एनएचएआइ की तकनीकी टीम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक व‍िस्‍तृत र‍िपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि‍ पुल को हुए नुकसान का पूरी तरह से आंकलन हो सके।

    यह भी पढ़ें बलिया में एनएच- 31 पर फ‍िर शुरू हुआ रिसाव, गांव में मची अफरा- तफरी, प्रशासन मरम्‍मत में जुटा

    राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर गोमती नदी पर बने राजवारी पुल को लेकर खतरे की स्थिति बन गई है। मंगलवार की शाम एक नाविक की तरफ से पुल के नीचे क्षतिग्रस्त हिस्से को देखने के बाद स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। एनएचएआइ की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और पुल की प्रारंभिक जांच की।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में रोपवे स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम, दिव्यांगों-नेत्रहीनों को मिलेगी विशेष सुविधाएं, जानें और खास क्‍या...

    जांच के दौरान पुल की सुरक्षा को लेकर संदेह की स्थिति बनी, जिसके बाद ऐहतियातन इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया। पुल की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। फिलहाल वाराणसी से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी फोरलेन के नए पुल की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें पिता के 'झोले' में घुटती रही बिटिया की जान, असल वजह जानकार आप भी चौंक जाएंगे

    यह पुल पुराने समय का है, जब यह हाईवे दो लेन का था और सारा ट्रैफिक इसी मार्ग से गुजरता था। फोरलेन बनने के बाद नया पुल गाजीपुर से वाराणसी आने वाले ट्रैफिक के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, जबकि रजवाड़ी का यह पुराना पुल वाराणसी से गाजीपुर जाने वाले वाहनों के लिए इस्तेमाल हो रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि गोमती और गंगा के संगम के निकट स्थित इस पुल पर बाढ़ के चलते गोमती नदी के बढ़े हुए जलस्तर से दबाव बढ़ा है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में देह व्यापार मामले में दो स्पा सेंटरों के मालिकों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    जिससे इसकी संरचना प्रभावित होने की आशंका है। इसी संभावित खतरे को देखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर ट्रैफिक को रोका गया है। प्रशासन और एनएचएआइ की टीमें स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में घट रहा जलस्तर, खतरा ब‍िंंदु के फ‍िर भी पार बना हुआ है गंगा का पानी