Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में देह व्यापार मामले में दो स्पा सेंटरों के मालिकों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:18 PM (IST)

    Varanasi crime news वाराणसी मे देह व्‍यापार के दो मामलों में दो स्‍पा सेंटर के माल‍िकों के साथ ही 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज क‍िया गया है। हालांक‍ि पूर्व में भी स्‍पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई है। अब नए स्‍पा सेंटरों पर भी पुल‍िस की नजर बनी हुई है।

    Hero Image
    वाराणसी में देह व्यापार मामले में दो स्पा सेंटरों के मालिकों पर मुकदमा दर्ज क‍िया गया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में लंबे समय से अपराध में ल‍िप्‍त रहे स्‍पा सेंटर अब पुल‍िस की कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। चितईपुर में दो स्पा सेंटरों पर पड़े छापे में देह व्यापार का मामला सामने आने के मामले में पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर के मालिक समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें जीआरपी और आरपीएफ ने 11 लाख के चांदी के आभूषण किए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

    छापेमारी जरूर चितईपुर और एसओजी टू ने संयुक्त रूप से की, लेकिन बड़े पैमाने पर देह व्यापार किए जाने के राजफाश ने स्थानीय थाने की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस अधिकारियों को ऐसे में मामलों में खुद से भी गौर फरमाना चाहिए। एसओजी टू के प्रभारी एसआइ अभिषेक पांडेय की तहरीर पर चितईपुर पुलिस ने सुंदरपुर स्थित द रिलेक्स स्पा सेंटर के मालिक अनुराग सिंह और सोल ग्लैमर्स स्टूडियो के मालिक सुजीत तिवारी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है।

    इसके अलावा मौके से मिली युवतियां, पुरुष समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है। छापेमारी में आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी से साफ है, कि देह व्यापार काफी दिनों से चल रहा होगा। स्थानीय पुलिस का इससे अंजान होना भी समझ से परे हैं। सोमवार देर रात एडीसीपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में आठ युवतियां और पांच युवक पकड़े गए थे।

    यह भी पढ़ें बलिया में एनएच- 31 पर फ‍िर शुरू हुआ रिसाव, गांव में मची अफरा- तफरी, प्रशासन मरम्‍मत में जुटा

    डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि एक-एक थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर संदेश दे रहा हूं। थानेदार इससे सबक लें और सख्ती करें। दूसरे राउंड की कार्रवाई में गड़बड़ी मिली तो स्थानीय पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

    अंशिका गेस्ट हाउस में उजागर हुआ देह व्यापार

    फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित अंशिका रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस में देह व्यापार का राजफाश हुआ। एसओजी टू के दो पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचे तो चार युवतियां और पांच युवक पकड़े गए। छापामार दल को मौके से शक्तिवर्धक दवाएं समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है। आपरेशन की भनक पर फूलपुर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस के संचालक बड़ागांव निवासी सर्वेश सिंह और मैनेजर अर्जुन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में घट रहा जलस्तर, खतरा ब‍िंंदु के फ‍िर भी पार बना हुआ है गंगा का पानी

    डीसीपी क्राइम सरवणन टी को देर शाम साढ़े छह बजे देह व्यापार के बारे में जानकारी मिली तो फोर्स 10 मिनट में बाबतपुर (सगुनहा तिराहा) स्थित अंशिका रेस्टोरेंट पहुंच घेराबंदी कर ली। पुलिस की जांच में पता चला कि आठ माह से देह व्यापार चल रहा था। पकड़ी युवतियों में एक पटना, एक आजमगढ़ व दो वाराणसी की तो सभी युवक वाराणसी निवासी हैं।

    डीसीपी क्राइम ने बताया कि दो क्यूआर कोड भी मिले हैं, जिसे सीज कर लिया गया है। दोनों क्यूआर कोड वाले बैंक खातों और गेस्टहाउस को सीज करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि असली गुनहगार रेस्टोरेंट संचालक और मैनेजर हैं। इनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 107 में केस दर्ज हुआ, ताकि इनकी संपत्ति को जब्त किया जा सके। युवतियों और युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। सर्वेश सिंह अपने मकान में गेस्टहाउस चला रहा था। रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें Varanasi Weather Report : पूर्वांचल में बादलों ने छोड़ा साथ, उमस ने निकाला पसीना, जानिए कब होगी बरसात