Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी और आरपीएफ ने 11 लाख के चांदी के आभूषण किए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:49 AM (IST)

    चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने 18.889 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। इस मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए जिनके पिट्ठू बैग से बिछिया पायल और अंगूठियां मिलीं। बरामद आभूषणों का मूल्य लगभग 11 लाख रुपये है। तस्कर आभूषणों से संबंधित कोई कैशमेमो नहीं दिखा सके।

    Hero Image
    चंदौली में पीडीडीयू नगर जंक्‍शन पर कार्रवाई में आभूषण तस्‍कर ह‍िरासत में ल‍िए गए हैं।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ ने पीडीडीयू जंक्शन से बुधवार की रात 18.889 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

    स्‍टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध गतिविधियों की वजह से इन तस्करों के पिट्ठू बैग की जांच की, जिसमें 19 छोटे- बड़े पैकेट में बिछिया, पायल और अंगूठियां मिलीं। बैग को जब्त कर तस्करों को जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान तस्कर आभूषण से संबंधित कोई भी कैशमेमो प्रस्तुत नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें Varanasi Weather Report : पूर्वांचल में बादलों ने छोड़ा साथ, उमस ने निकाला पसीना, जानिए कब होगी बरसात

    जीआरपी प्रभारी के अनुसार, पकड़े गए तस्कर दिलीप कुमार और चंदन कुमार वर्मा हैं। दिलीप कुमार का पता वार्ड 16, ठाकुर सोनार की गली, डुमराव, बक्सर, थाना डुमराव, जिला बक्सर (बिहार) है, जबकि चंदन कुमार वर्मा का पता वार्ड 16, जुठन उपाध्याय की गली, डुमराव, बक्सर, थाना डुमराव, जिला बक्सर (बिहार) है। बरामद आभूषण का बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रुपये आंका गया है।

    इस घटना ने जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे स्टेशनों पर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहायक है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण है।

    आभूषणों की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी जंक्‍शन पर काफी मात्रा में सोना चांदी बरामद क‍िया जा रहा है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से तस्करों के मनोबल को तोड़ने में मदद मिलती है। जीआरपी और आरपीएफ की यह कार्रवाई इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

    जांच टीम के अनुसार आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि ये तस्कर किस नेटवर्क का हिस्सा हैं और इनका उद्देश्य क्या था। जीआरपी और आरपीएफ ने इस मामले में गहन जांच की योजना बनाई है ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।

    इस कार्रवाई से यह भी स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हैं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए तत्पर हैं। हालां‍कि त्‍योहारों के पूर्व गहनों और कीमती धातुओं की तस्‍करी काफी बढ़ जाती है। पूर्व में भी ऐसे तस्‍करों से लाखों की कीमत के आभूषण और कीमती धातुओं की बरामदगी की जा चुकी है। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में घट रहा जलस्तर, खतरा ब‍िंंदु के फ‍िर भी पार बना हुआ है गंगा का पानी