Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बादलों ने ग‍िराया पानी और पारा, मौसम व‍िभाग की भ‍व‍िष्‍यवाणी ने चौंकाया

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:36 PM (IST)

    Varanasi weathet report वाराणसी में मौसम का रुख दो द‍िनों से दोबारा भारी बार‍िश की ओर हो चला है। माना जा रहा है क‍ि मौसम का यही रुख बना रहा तो तापमान में और भी गि‍रावट आएगी। दूसरी ओर मौसम व‍िभाग की ओर से मोबाइल पर मौसम का अलर्ट भी भेजा जा रहा है।

    Hero Image
    वाराणसी में लगातार रह रहकर बरसात हो रही है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल में बारिश का सिलसिला जारी है, जो गुरुवार की दोपहर से शुरू होकर रात भर और शुक्रवार की सुबह से लेकर दोपहर तक चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक मौसम का यही रुख बना रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के बाद हुई झमाझम बारिश ने तापमान में कमी ला दी है। हालांकि, आर्द्रता में वृद्धि के कारण बारिश थमने के बाद लोगों को उमस का अनुभव हो रहा है। वातावरण में नमी की अधिकता बारिश के माहौल को बनाए रखे हुए है। जहां न्यूनतम तापमान में कमी आई है, वहीं अधिकतम तापमान में कोई विशेष राहत नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ेंमीरजापुर में जिला बदर अपराधी गांव में रह रहा था छिपकर, पुल‍िस मुठभेड़ में हुआ घायल

    वाराणसी में पिछले चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। इस दौरान 43 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। आर्द्रता का स्तर न्यूनतम 95% और अधिकतम 98% तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    यह भी पढ़ें एलन मस्क की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, हजारों लोगों को इस तरह बनाया श‍िकार

    बारिश के इस दौर ने न केवल तापमान को प्रभावित किया है, बल्कि लोगों के दैनिक जीवन को भी प्रभावित किया है। कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे यातायात में बाधा आ रही है। स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने की तैयारी की है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

    इस मौसम में, किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि यह उनकी फसलों के लिए आवश्यक नमी प्रदान करती है। हालांकि, अत्यधिक बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, जिससे फसलें और संपत्ति दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में लगातार बरसात से राजगढ़-चुनार संपर्क मार्ग बंद होने से जीवन अस्त-व्यस्त

    मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की बारिश पूर्वांचल के लिए सामान्य है, लेकिन इसके प्रभावों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना आवश्यक है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में फ‍िर टूटेंगे लोगों के मकान, घरों पर लगेंगे लाल न‍िशान, कहीं आपका घर जद में तो नहीं?

    इस प्रकार, पूर्वांचल में बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सभी को इस मौसम का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और मौसम विभाग की सलाहों का पालन करना चाहिए।

    दूसरी ओर मौसम व‍िभाग ने भी उपभोक्‍ताओं के मोबाइल पर अलर्ट भेज कर मौसम के और भी खराब होने की संभावनाओं को जाह‍िर क‍िया है। माना जा रहा है क‍ि आने वाले कुछ द‍िनों तक रह रहकर बरसात और धूप ख‍िलने पर उमस का असर जारी रह सकता है। 

    यह भी पढ़ें गंगा में उफान तो बाढ़ में कोबरा ने काढ़ा फन, खेतों से लेकर घर तक सांपों की दहशत