Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, हजारों लोगों को इस तरह बनाया श‍िकार

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:11 PM (IST)

    Mau news स्टारलिंक के नाम पर पूर्वांचल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी हुई। फर्जी ऐप बनाकर लोगों से पैसे जमा करवाए गए और ऐप बंद करके धोखेबाज फरार हो गए। लगभग 60 लाख लोग इस फर्जी कंपनी से जुड़े थे जिन्होंने पैसे दोगुना होने के लालच में आकर निवेश किया।

    Hero Image
    एलन मस्क कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है।

    जयप्रकाश निषाद, मऊ। अमेरिका के एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के नाम पर पूर्वांचल में करोड़ों रुपये की आनलाइन ठगी की गई है। यह फर्जी कंपनी आनलाइन मोबाइल एप बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये जमा करवा लिया और दो दिन पूर्व एप बंद कर फरार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप बंद होने ही धन लगाए लोगों में अफरातफरी मच गई। साइबर क्राइम पुलिस के अलावा 1076 पर शिकायतों की भरमार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस फर्जी कंपनी में देशभर के करीब 60 लाख लोग जुड़े हुए थे।

    छह माह पूर्व स्टारलिंक कंपनी का एप चर्चा का विषय बना। इस एप का स्टाल करने वाले लोग 10 हजार रुपये में सदस्य बनते गए। एक हजार इनवेस्ट करने पर कंपनी इन्हें एक सप्ताह में 1500 रुपये देने लगी। इसके बाद दो हजार जमा करने पर एक सप्ताह में सात से आठ हजार रुपये देने लगी। इस प्रकार लालच में आकर उपभोक्ता एक हजार से लेकर एक लाख, दो लाख तक इनवेस्ट करते गए।

    लगभग छह माह तक यह कंपनी लोगों का धन खातों में वापस करती रही। मऊ में करीब एक हजार लोग इस कंपनी से जुड़ गए। यही नहीं पूर्वांचल के जनपदों से हजारों लोग कंपनी से जुड़ते गए। इस बीच मंगलवार को अचानक इस कंपनी का एप बंद हो गया। इसमें धनराशि लगाए लोगों के होश उड़ गए।

    कंपनी में शहर के ब्रह्मस्थान निवासी भूपेंद्र सिंह 1.40 लाख, सदर चौक के सोनू सिंह 50 हजार, मिथिलेश 1.40 लाख, मंगलदीप 50 हजार, सकलदीप 40 हजार, रंजीत पटवा 10 हजार, अर्जुन 3500, मोनू ठठेरा 70 हजार, निजामुद्दीनपुरा निवासी आनंद गुप्ता 2000, ब्रह्मस्थान निवासी प्रमोद गोंड का 3000 रुपये इन्वेस्ट किया था। इन लोगों का कंपनी एक सप्ताह से एक महीने में धन दोगुना करने का लालच दी थी। इसी प्रकार गाजीपुर के विरनो के संजय यादव 1.50 लाख, मरदह के राहुल 50 हजार रुपये लगाए थे।

    पूरा परिवार बन गया शिकार

    गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद निवासी निधि सिंह ने बताया कि उनका 73 हजार रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई। मऊ के जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्टारलिंक कंपनी में धन दोगुना हो रहा है। मोबाइल में एप लांच किया। एक सप्ताह बाद एक हजार से 1500 रुपये मिल गया। इस पर पूरे परिवार का करीब एक लाख से अधिक रुपये इनवेस्ट कर दिया था। कंपनी पूरे परिवार का एक लाख रुपये लेकर भाग गई है। 92519200011471 आवेदन संख्या से 1076 पर शिकायत की हूं।

    दोगुना धन मिलने से बढी लालच

    मऊ के ब्रह्म्स्थान निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी तेजी से धन दोगुना कर रही थी। धन की लालच में कई साथियों को इससे जोड़ा। ग्रुप के माध्यम से इस कंपनी का प्रचार होता गया। धीरे-धीरे 1.40 लाख रुपये लगा दिया। अब कंपनी पूरा धन लेकर भाग गई। साइबर में इसकी शिकायत कर दिया हूूं।

    बोले अध‍िकारी

    यह मामला संज्ञान में आया है। शिकायत पर इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने पर कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लोगों का धन वापस कराने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी कीमत पर आनलाइन लालच में लोग न आएं। पुलिस इसके लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। -इलामारन, एसपी मऊ।